कृति सेनन के किसिंग वीडियो पर बवाल, अब रामायण की सीता फेम दीपिका चिखलिया का आया रिएक्शन
Kriti Sanon Om Raut Kiss Controversy
नई दिल्ली। Kriti Sanon Om Raut Kiss Controversy: तिरुपति मंदिर के बाहर आदिपुरुष स्टारर कृति सेनन और निर्देशक ओम राउत के किस को लेकर बवाल मचा हुआ है। हालांकि कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इसे नॉर्मल बता रहे हैं। अब इसपर 'रामायण की सीता' यानी दीपिका चिखलिया ने भी सख्त एतराज जताया है। उन्होंने कृति और ओम राउत को फटकार भी लगाई है।
कृति सेनन पर भड़कीं 'रामायण की सीता' ('Sita of Ramayana' flared up on Kriti Sanon)
आज तक से बात करते हुए दीपिका ने कहा कि कृति और प्रभास जैसे कलाकार आध्यात्मिक स्तर पर फिल्म और उनके किरदारों से नहीं जुड़े हैं। उन्होंने इसे एक गंभीर समस्या बताते हुए कहा, "आजकल अभिनेताओं के साथ, क्योंकि वे न तो चरित्र में प्रवेश करते हैं और न ही इसकी भावनाओं को समझते हैं। उनके लिए, रामायण सिर्फ एक फिल्म रही होगी। शायद वे आध्यात्मिक स्तर पर इससे जुड़े नहीं हैं।"
दीपिका चिखलिया को आया गुस्सा (Deepika Chikhaliya got angry)
दीपिका ने यह भी कहा कि कृति ने कभी भी खुद को सीता जी नहीं समझा। उन्होंने आगे कहा कि नई पीढ़ी के अभिनेताओं का एक-दूसरे को चूमना और गले लगाना एक स्वीट जेस्चर माना जाता है। "मैंने सीता के किरदार को जिया है, जबकि आज की अभिनेत्रियां उसे सिर्फ एक रोल समझती हैं। फिल्म या प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।"
"उस जमाने में लोग हमारे पैर छूते थे" ("In those days people used to touch our feet")
एक्ट्रेस ने अपने शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कहा कि सेट पर किसी का नाम लेने की हिम्मत नहीं होती थी। उन्होंने कहा, "जब हम अपने किरदारों में होते थे तो बहुत से लोग सेट पर सीधे हमारे पैर छूते थे। वह एक अलग युग था। उस समय वे हमें अभिनेताओं के रूप में नहीं देखते थे, वे हमें भगवान के रूप में देखते थे। हम ये सब करने की सोच भी नहीं सकते थे। यहां तक कि किसी को गले भी लगाएं, चूमना तो दूर की बात है।”
16 जून को रिलीज होगी आदिपुरुष (Adipurush to release on June 16)
अंत में अभिनेत्री ने कहा कि आदिपुरुष से जुड़े कलाकार भी अपने अगले प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हो जाएंगे और रिलीज के बाद अपने किरदारों को भूल सकते हैं। उन्होंने आखिर में कहा- हमने कभी ऐसा कुछ नहीं किया जिससे लोगों की भावनाएं आहत हों।" आदिपुरुष में लंकेश के रूप में सैफ अली खान और लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह भी हैं। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह पढ़ें:
फिल्म रिलीज के 10 दिन पहले मेकर्स ने जारी किया आदिपुरुष का एक और ट्रेलर, दमदार लगे प्रभास
सारा विक्की के पास है कमाई का अच्छा मौका, इस हफ्ते नहीं रिलीज हो रही कोई बड़ी फिल्म