सहारनपुर में सड़क पर नमाज पढ़ने के विरोध के बाद जामा मस्जिद के बाहर हंगामा, नारेबाजी कर जाम लगाया

सहारनपुर में सड़क पर नमाज पढ़ने के विरोध के बाद जामा मस्जिद के बाहर हंगामा, नारेबाजी कर जाम लगाया

सहारनपुर में सड़क पर नमाज पढ़ने के विरोध के बाद जामा मस्जिद के बाहर हंगामा

सहारनपुर में सड़क पर नमाज पढ़ने के विरोध के बाद जामा मस्जिद के बाहर हंगामा, नारेबाजी कर जाम लगाया

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश सरकार ने रमजान के आखिरी जुमे की नमाज के लिए सड़क पर नमाज अदा न करने का फैसला लिया था। जिसके बाद तमाम बड़े मौलानाओं ने अपील भी की थी कि सभी लोग मस्जिदों के अंदर ही नमाज अदा करे। लेकिन राज्य के सहारनपुर जिले में कुछ लोगों ने सड़क पर नमाज अदा करने का फैसला लिया। 

धार्मिक नारेबाजी कर किया विरोध
इसके बाद पुलिस ने जब मामला अपने हाथ में लिया तो शहर की जामा मस्जिद के बाहर हंगामा होने लगा। जिले में तमाम लोग अलविदा की नमाज सड़कों पर ना पढ़ने देने के सरकारी आदेश के विरोध में खड़े हो गए। शहर की जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद कुछ लोगों ने धार्मिक नारेबाजी कर दी जिससे थोड़ा हंगामा हो गया।

पुलिस ने नारेबाजी करने को किया मना
मस्जिद के बाहर हंगामा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नारेबाजी न करने के लिए कहा लेकिन कुछ युवकों ने पुलिस की बात को भी नाकार दिया। लगातार नारेबाजी के चलते जामा मस्जिद के बाहर जाम लगने लगा।

डीएम समेत एसएसपी फोर्स के साथ पहुंचे
जामा मस्जिद में हुई हंगामे के बाद कई थानों की पुलिस के साथ जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण कर मामले को शांत कराया। बड़ी संख्या में जामा मस्जिद के बाहर हंगामे की सूचना पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के साथ एसएसपी फोर्स के साथ पहुंचे हैं।

मेरठ में शांतिपूर्ण तरीके से अदा हुई नमाज
तो वहीं दूसरी ओर वेस्ट यूपी में मेरठ सहित सभी जिलों में शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज को अदा किया गया। इस दौरान शांति बनी रही। सड़कों पर नमाज अदा नहीं करने के फरमान का पूरी तरह से पालन किया गया। साथ ही मस्जिदों के बाहर भारी संख्या में पुलिस  बल और आरएएफ के जवान तैनात रहे। राज्य के मेरठ में शाही जामा मस्जिद के भीतर की नमाज अदा की गई। बाहर सड़क पर सुरक्षा के प्रबंध रहे।