Uproar of the villagers at the police post

नारनौल में युवक की पिटाई का मामला, ग्रामीणों ने किया पुलिस चौकी पर हंगामा, डीएसपी व एचएसओ पर लगाए गंभीर आरोप

Uproar-of-the-villagers-at-

Uproar of the villagers at the police post

Uproar of the villagers at the police post : नारनौल। हरियाणा के महेंद्रगढ़ (Mahendragarh) जिले के गांव दौंगड़ा अहीर में पुलिस चौकी के पास लाठी-डंडों और तलवारों से एक युवक की बेरहमी से की गई पिटाई के मामले में पुलिस कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सही धाराएं नहीं लगाई। मंगलवार को ग्रामीणों ने पहले गांव के मंदिर में बैठक की और इसके बाद दौंगड़ा अहीर पुलिस चौकी (Daungda Ahir Police Station) पहुंचे। कनीना एसएचओ संतोष कुमार (SHO Santosh Kumar) और डीएसपी रणबीर सिंह (DSP Ranbir Singh) ने ग्रामीणों से बातचीत की।

ये है पूरा मामला / this is the whole matter

गांव दौंगड़ा अहीर (Village Daungda Ahir) के मुख्य चौक पर पुलिस चौकी से थोड़ा सा आगे सोमवार को 2 कैंपर गाडिय़ों व बाइकों पर सवार आए बदमाशों ने एक युवक की निर्मम पिटाई (Brutal beating of young man) की थी। इससे पूर्व भी गांव में कैंपर में भरकर युवा आ चुके हैं और वहां पर बदमाशी करते हैं। गांव में हो रही इन घटनाओं पर ग्रामीणों में रोष (Fury among the villagers) है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रशासन बदमाशों पर सख्ती से कार्यवाही नहीं कर रहा। सोमवार को भी यहां पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई थी, जबकि पुलिस में एप्लिकेशन देने के बाद भी बदमाशों पर उपयुक्त धाराओं में केस दर्ज नहीं किया गया। इससे बदमाशों के हौसले बुलंद (The morale of the miscreants is high)  हैं। आगे भी वे इसी प्रकार की कोई वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएसपी / DSP reached the spot on the information of uproar

पुलिस कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस चौकी (Police Chauki) पहुंचे और हंगामा किया। इसकी सूचना थाना कनीना संतोष कुमार (Santoksh Kumar) को लगी तो कनीना वे तथा कनीना डीएसपी रणवीर सिंह मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने ग्रामीणों को समझाया और भरोसा दिलाया कि बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है तथा जल्द ही पुलिस को सफलता लगेगी। चौक पर किसी भी प्रकार की बदमाशी नहीं होने दी जाएगी। डीएसपी (DSP) के ठोस आश्वासन के बाद ही ग्रामीण वापस अपने घरों को चले गए।

ये भी पढ़ें ...

 

 

ये भी पढ़ें ...

 

https://www.arthparkash.com/bull-terror-in-ambala