Uproar in Chandigarh's DAV College

चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में हंगामा, एचएसए के छात्र कर रहे विरोध, जॉइंट सेक्रेटरी को गलत तरीके से एडमिशन का मामला

DAV-College1

Uproar in Chandigarh's DAV College, HSA students protesting, case of wrongful admission to Joint Sec

Uproar in Chandigarh's DAV College, HSA students protesting : चंडीगढ़। चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज के बाहर हिंदुस्तान स्टूडेंट एसोसिएशन के छात्रों ने  नवनियुक्त ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रथम के दाखिल को लेकर बवाल किया। सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने इकट्ठे होकर स्कूल प्रशासन पर जॉइंट सेक्रेटरी प्रथम को गलत तरीके से एडमिशन देने का आरोप है।

उनका आरोप है कि उसे छात्र संघ चुनाव से पहले गलत तरीके से दाखिला दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर समझाया। चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी गुरमुख सिंह और सेक्टर 11 के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह मौके पर पहुचे। इसके बाद छात्रों को जांच का भरोसा देकर शांत करवाया गया है।

26 अगस्त को हुआ था एडमिशन

प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि प्रथम को चुनाव लड़ाने के लिए ही 26 अगस्त को दाखिला दिया था। जबकि कॉलेज में एडमिशन लेने की आखिरी तारीख भी खत्म हो चुकी थी। कॉलेज प्रशासन ने जानबूझकर उसे दाखिला दिया है। इसकी जांच कर सभी छात्रों को इसके बारे में बताना चाहिए। उसके माक्र्स भी 57 प्रतिशत है। जबकि उससे ज्यादा प्रतिशत वाले छात्रों का दाखिला नहीं हुआ है। प्रथम ने डीएवी कॉलेज में दाखिला लेने के बाद जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए चुनाव लड़ा था। वह है सोई और एबीवीपी पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार थे। इसमें उन्हें सफलता मिली और चुनाव जीत गए। अब उनके चुनाव जीतने के बाद यह बवाल सामने आया है। अगर उनके दाखिला प्रक्रिया में कोई हेराफेरी मिलती है तो उनसे जॉइंट सेक्रेटरी पद भी छिन सकता है।

 

ये भी पढ़ें....

चंडीगढ़ में नगर निगम ने पार्कों से हटाए कब्जे, देखें कहां कहां हुई कार्रवाई

 

ये भी पढ़ें....

चंडीगढ़ पुलिस दरोगा भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहाँ करें चेक