Uproar in Zilla Parishad Kullu's quarterly meeting, accused of stopping Lada's money

जिला परिषद कुल्लू की त्रैमासिक बैठक में हुआ हंगामा, लाडा का पैसा रोकने का लगाया आरोप

Uproar in Zilla Parishad Kullu's quarterly meeting, accused of stopping Lada's money

Uproar in Zilla Parishad Kullu's quarterly meeting, accused of stopping Lada's money

कुल्लू:जिला परिषद कुल्लू की त्रैमासिक बैठक में खूब हंगामा हुआ। बैठक में सड़क, परिवहन, पानी आदि मु्द्दों पर माहौल गर्माया। जिला परिषद के सदस्यों ने अधिकारियों से जनता के मुद्दों पर जवाब मांगा। सीपीएस पर भी जिला परिषद सदस्य ने लाडा का पैसा रोकने आरोप लगाया है। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने की। इस दौरान एडीएम कुल्लू प्रशांत सरकेक भी बैठक में मौजूद रहे।

दयाराम ठाकुर ने किया बैठक का संचालन

बैठक का संचालन जिला पंचायत अधिकारी दयाराम ठाकुर ने किया। पहले कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई इसके बाद एडीएम कुल्लू प्रशांत सरकेक को बैठक से जरूरी कार्य से जाना पड़ा। इसके बाद प्रश्न संख्या 13 शुरू हुआ। इसमें जिला परिषद सदस्य गुलाब सिंह ने लोक निर्माण विभाग कुल्लू से पूछा था कि पाहनाला से जनाहल सड़क के लिए टारिंग का कार्य कब होगा। इस सड़क का कार्य पीएमजीएसवाई स्टेज-एक के तहत हुआ है। इसके जवाब के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने कहा कि पहले तो यह प्रश्न ही गलत है।

प्रश्न को गलत बताने पर हुई बहस

पीएमजीएसवाई स्टेज-एक, दो में टारिंग का प्रविधान ही नहीं है। प्रश्न गलत बोलने पर जिला परिषद उपाध्यक्ष बीर सिंह ने कहा कि आप ऐसे कैसे कह सकते हैं कि यह प्रश्न ही गलत है। अगर बजट का प्रविधान नहीं है तो यह कह दो। इस पर दोनों की बीच में बहस शुरू हो गई। काफी देर तक एक दूसरे के बीच में बहस होती रही। इसके बाद सदन के अन्य सदस्यों ने भी उपाध्यक्ष का समर्थन किया और कहा कि इस तरह से सदन की गरिमा को आप बनाए रखे प्रश्न गलत नहीं हो सकता है।

लाडा के पैसे को रोकने का लगा आरोप

सदस्य का प्रश्न पूछने का अधिकार है। इसके बाद करीब 10 मिनट के बाद मामला शांत हुआ। जिसके बाद प्रश्न संख्या 15 शुरू हुआ। इसमें जिला परिषद सदस्य रेखा गुलेरिया ने विभाग से प्रश्न किया कि रावमापा टाहुक का भवन जर्जर हालत में है। यहां पर बच्चों को बैठने में दिक्कत पेश आ रही है। बैठक में प्रारंभिक शिक्षा विभाग से कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। इस पर जिला परिषद सदस्य ने कहा कि लाडा के तहत पैसा आया है। लेकिन मुख्य संसदीय सचिव इस पैसे को लेकर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं।

लाडा के पैसे पर हुई बहस​​​​​​​

इस पर जिला परिषद की सदस्य आशा ठाकुर ने कहा कि आप ऐसा नहीं कह सकते हैं कि सीपीएस ने यह पैसा रोका है। इस पर भी दोनों में हल्की बहस हो गई। रेखा गुलेरिया ने कहा कि राजनीति के आधार पर विकास कार्य का पैसा रोकना उचित नहीं है। बच्चे सबके होते हैं इस क्षेत्र के लिए लाड़ा की ओर से लगभग आठ करोड़ आया है। जिस पर सीपीएस हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं।