UPPSC का बड़ा फैसला, छात्रों की मानी गई सभी मांगे, योगी आदित्यनाथ ने निभाया अपना कर्तव्य
UPPSC: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कारण उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिली हैं। छात्रों के सभी मांगों को पूरा किया गया है। दरअसल उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राएं काफी दिनों से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक दिन में कराई जाने के लिए अर्जी दे रहे थे, और अब उनकी यह मांग मान ली गई है।
आयोग का बड़ा फैसला
सीएमओ ने जानकारी देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीपीसीएस के प्रारंभिक परीक्षा 1 दिन में करवाई जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में छात्रों की मांग का संज्ञान लिया और आयोग को एक दिन में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के संबंध में आवश्यक निर्णय लेने को कहा था। वही आर ओ, ए आर ओ प्रेलिम्स परीक्षा 2023 के लिए आयोग द्वारा एक समिति गठित की गई। समिति सभी पहलुओं पर विचार कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र ही प्रस्तुत करेगी।
कब होगी परिक्षाएं
जानकारी के मुताबिक पीसीएस की परीक्षा के लिए दो चरण होते हैं, पहले प्रीलिम्स और दूसरा मेंस। पहले यह पेपर चार शिफ्ट में 7 और 8 दिसंबर को होने थे पर अब नए आदेश में यह परीक्षा एक ही दिन में दो शिफ्ट में आयोजित होगी। वही आर ओ, ए आर ओ परीक्षा में एक ही पेपर होता है जो पहले 22 और 23 दिसंबर को तीन शिफ्ट में होनी थी, जिस पर अब कमेटी बना दी गई है जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
छात्रों का विरोध
काफी दिनों से छात्र-छात्राएं इन परीक्षाओं को एक ही दिन में करने की मांग कर रहे थे, व दो दिन में कई शिफ्ट में इम्तिहान का विरोध कर रहे थे। अभ्यर्थियों का कहना था कि अलग-अलग शिफ्ट में अलग-अलग पेपर आएंगे किसी शिफ्ट में मुश्किल पेपर आ सकता है और किसी में आसान, इससे अभ्यर्थियों का ही नुकसान होगा, व उन्हें परीक्षा देने में कठिनाई आएगी। जब यह बात योगी आदित्यनाथ के कानों तक पहुंची तो उन्होंने उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी राहत का कार्य किया।