UPPSC ने PCS की प्रारंभिक परीक्षा की उत्तर कुंजी की जारी, लाखों बच्चों ने भरे थे आवेदन
UPPSC: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के उत्तर कुंजी 2024 जारी कर दी है। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी देख सकते हैं। इस उत्तर कुंजी के द्वारा परीक्षार्थियों को अपने अंको का अनुमान लगेगा जिससे कट ऑफ आने से पहले वह यह अनुमान लगा सकते हैं, की पीसीएस की मेंस परीक्षा के लिए वे क्वालीफाई हुए हैं या नहीं। उत्तर कुंजी के द्वारा परीक्षार्थियों को उनके द्वारा एग्जाम में प्रश्नों के सही और गलत उत्तर की जानकारी भी मिल जाती है।
UPPSC PCS की आई सूचना
आधिकारिक नोटिस के अनुसार सम्मिलित राज्य वरिष्ठ अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 के सामान्य अध्ययन पेपर एक और दो के प्रश्न पत्र और उत्तर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रश्न और उत्तर 30 दिसंबर 2024 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। प्रश्न पत्रों के नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर को हाईलाइट और रेखांकित किया गया है। सभी सम्मिलित अभ्यर्थी दिए गए उत्तरों से अपने उत्तर की जांच कर सकते हैं तथा यदि उन्हें प्रश्न एवं उत्तर में कोई भी संगति नजर आती है तो वह इस संबंध में अपना अभ्यावेदन यानी आपत्ति आयोग के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।
लाखों अभ्यर्थियों ने दिया एग्जाम
UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को राज्य के सभी 75 जिलों में दो फलियां में आयोजित की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा के लिए कुल 576154 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिन में से केवल 21212 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपी पीसीएस की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि आयोग ने विभिन्न विभागों में 254 रिएक्शन को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की थी।