UPPSC PCS 2021 Result: प्रतापगढ़ के अतुल सिंह टापर तो उन्नाव की सौम्या मिश्रा को मिल गया दूसरा स्थान, यहाँ देखिए पूरी लिस्ट
UPPSC PCS 2021 Result
UPPSC PCS 2021 Result: उत्तर प्रदेश Public Service Commission ने पीसीएस 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी किया है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इस बार 678 पदों के लिए 627 उम्मीदवारों को सफल घोषित कर दिया गया है। प्रतापगढ़ के राजगढ़ रहने वाले अतुल कुमार सिंह ने टॉप किया है, उन्नाव जिले की सौम्या मिश्रा ने दूसरा और प्रतापगढ़ शहर के रहने वाले अमनदीप ने तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. सौम्या वर्तमान में दिल्ली के गोकुल पुरी के सर्वोदय नगर इंटर कॉलेज में प्रवक्ता हैं।
आयोग ने 12 जुलाई को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। इसमें विभिन्न प्रकार के 623 पदों के विरूद्ध 1285 अभ्यर्थी साक्षात्कार में सफल हुए थे। साक्षात्कार में 1285 उम्मीदवारों में से 1260 उपस्थित हुए। लोक सेवा आयोग ने 5 अगस्त को ही पीसीएस 2021 साक्षात्कार आयोजित किया था।
यह पढ़ें: ये क्या बात हुई भला?... सुहागरात पर दुल्हन की अजीब डिमांड सुन दूल्हे के उड़े होश, पेचीदा हो गया मामला
देखिये टॉपर लिस्ट:
539757 Atul Kumar Singh
362989 Soumya Mishra
278015 Amandeep
289464 Nishant Upadhyay
395058 Chandrakant Bagoria
553205 Praveen Kumar Dwivedi
092050 Shashi Shekhar
511593 Vivek Kumar Singh
505595 Amit Singh
365822 Mallika Nain
185432 Syed Sania Sonam Ajaz
613888 Sandhya Singh
ऐसे चेक कर सकते हैं Result
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
UPPSC कंबाइंड स्टेट अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेज (पीसीएस) परीक्षा परिणाम 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
पीडीएफ फाइल खुलने पर अपना रोल नंबर खोजें।
इसके बाद इसकी पीडीएफ निकाल कर रख लें।
यह पढ़ें: Bank Fraud in Lucknow: पूर्व बैंक प्रबंधक ने आइडी-पासवर्ड यूज कर निकाले थे रुपये, चार निलंबित
High Court से मिली हरी झंडी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पूर्व सैनिकों को पांच प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय से राहत मिलते ही संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 का अंतिम चयन परिणाम बुधवार शाम को जारी कर दिया. आपको बता दें कि पूर्व सैनिकों को भर्ती प्रक्रिया में पांच फीसदी आरक्षण नहीं देने पर हाईकोर्ट की एकल पीठ ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 का परिणाम रद्द कर दिया था. मुख्य न्यायाधीश की डबल बेंच ने पूर्व सैनिकों का आरक्षण न होने के कारण प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम रद्द करने के एकल पीठ के आदेश पर विचार नहीं किया।