यूपी में ट्रेन हादसा VIDEO; दो ट्रेनों में आमने-सामने की टक्कर, ट्रैक पर बिखर गए डिब्बे, यह लापरवाही या चूक?
UP Two Goods Trains Collision
UP Two Goods Trains Collision: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों भी मालगाड़ियां हादसे का शिकार हो चुकी हैं और अब फिर से दो मालगाड़ियों के साथ बड़ा हादसा हुआ है। यूपी के सुल्तानपुर में दो मालगाड़ियों की सीधी भिड़ंत हो गई। दोनों मालगाड़ियों में आमने-सामने की यह टक्कर काफी जबरदस्त रही। टक्कर के बाद दोनों मालगाड़ियों के कई डिब्बे ट्रैक पर इधर-उधर बिखर गए।
गनीमत इतनी रही कि, हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये चारों दोनों मालगाड़ियों के कर्मचारी हैं। चारों में दो को ज्यादा चोटें आईं हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और आगे की जांच की जा रही है।
ट्रैक बाधित, बहाली का कार्य जारी
फिलहाल, हादसे के बाद मालगाड़ियों के बिखरे डिब्बों ने रेलवे ट्रैक को बाधित कर दिया है। मौके पर रेलवे की टीमें ट्रक बहाली के कार्य में जुटी गई हैं। ट्रैक बहाली तक इस रुट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। जबकि कुछ ट्रेनें रोकी जा रही हैं। जहां ऐसे में यात्री ट्रेनों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह लापरवाही या चूक? अगर कोई यात्री ट्रेन होती तो...
बहराल, यह हादसा बेहद डरावना है। इस हादसे के पीछे लापरवाही की गई है या कोई चूक है इसकी गहन रूप से जांच जरुरी है। यह बड़ा सवाल है कि, आखिर एक ही ट्रैक पर दोनों मालगाड़ियां आमने-सामने कैसे आईं? और जब आ रहीं थीं तो पहले ध्यान क्यों नहीं दिया गया। अगर मालगाड़ियों की जगह कोई यात्री ट्रेन होती है तो फिर क्या होता? हादसा बेहद भयावह हो सकता था।