STF Encounter in Mathura- यूपी में कुख्यात बदमाश पंकज यादव एनकाउंटर में ढेर; STF ने मथुरा में मार गिराया

यूपी में एक और कुख्यात बदमाश एनकाउंटर में ढेर; STF ने घेरकर मार गिराया, कॉन्ट्रेक्ट किलिंग करता था, मुख्‍तार गैंग का शूटर

UP STF Encounter in Mathura Shooter Pankaj Yadav Killed News Update

UP STF Encounter in Mathura Shooter Pankaj Yadav Killed News

STF Encounter in Mathura: उत्तर प्रदेश में नामचीन बदमाश लगातार मौत की नींद सुलाए जा रहे हैं। अब मथुरा में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने पूर्वांचल के कुख्यात बदमाश पंकज यादव को एनकाउंटर में मार गिराया है। बदमाश पंकज यादव पर 1 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस टीम और एसटीएफ़ पंकज को काफी दिनों से तलाश कर रही थी। इस बीच बुधवार सुबह उसके मथुरा में होने की सूचना मिली। जहां इस बीच घेराबंदी के दौरान एसटीएफ़ ने पंकज यादव का काम तमाम करते हुए उसके आतंक को खत्म कर दिया। मौके से एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर, कारतूस और बाईक की बरादमगी की गई है।

STF ने घेराबंदी तो गोलीबारी करने लगा पंकज यादव

बताया जाता है कि, एसटीएफ़ को सूचना मिल रही थी कि, पंकज यादव पूर्वांचल से अपने ठिकाने बदलकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा है. वहीं एसटीएफ़ को मुखबिरों से गुप्त सूचना मिली कि पंकज यादव इस समय मथुरा में है। जिसके बाद एसटीएफ़ ने पंकज यादव की घेराबंदी शुरू कर दी।

इस दौरान पता चला कि, बुधवार सुबह पंकज अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर मथुरा-आगरा हाईवे के नजदीक से गुजर रहा है। इसके बाद STF ने मथुरा के फरहा थाना क्षेत्र में पंकज यादव की घेराबंदी की। इस दौरान खुद को घिरता देख पंकज ने एसटीएफ़ पर गोलीबारी कर दी। जिसके बाद एसटीएफ़ की जवाबी कार्रवाई हूई और मुठभेड़ में पंकज यादव को मार गिराया गया। हालांकि, इस बीच पंकज का साथी भागने में सफल रहा।

कॉन्ट्रेक्ट किलिंग करता था पंकज यादव, करीब 40 मुकदमे दर्ज

पंकज यादव, पूर्वी उत्तर प्रदेश का बड़ा बदमाश माना जाता था। एक समय में उसका मऊ, गाजीपुर, गोरखपुर सहित अन्य पूर्वी क्षेत्रों में काफी आतंक और खौफ था। पंकज यादव मुख्तार अंसारी गैंग, बिहार के शाहबुद्दीन गैंग एवं मुन्ना बजरंगी गैंग समेत कई गैंग के लिए शार्प शूटर का काम करता रहा है। पंकज यादव कॉन्ट्रेक्ट किलिंग करता था। पंकज के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी मांगने के करीब 40 मुकदमे दर्ज थे। वहीं मऊ में ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह पुलिसकर्मी को मारने का आरोप भी पंकज यादव पर था। इस चर्चित ह्त्या में वह मुख्य आरोपी रहा।