प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले गैंग को यूपी STF ने किया गिरफ्तार
Pradhan Mantri Awas Yojana
Pradhan Mantri Awas Yojana: कानपुर में यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स पुलिस ने पीएम आवास योजना के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एसटीफ ने 4 शातिर ठगों को गिरफ्तार भी किया है. पकड़े गए अपराधी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से रूपये ठगा करते थे. अपराधियों ने लोगों से लाखों रुपयों की ठगी कर ली थी.
एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए शहर के सचेंडी थाना क्षेत्र के कैंधा रोड से चारों शातिरों को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी सचेंडी थाना क्षेत्र निवासी अनिरुद्ध सिंह, दिलीप सिंह, अजीत सिंह और चौबेपुर थाना क्षेत्र निवासी संतोष कुमार सिंह है. वहीं, इनका सरगना आशीष अभी फरार चल रहा है, जिसको पकड़ने के लिए टीम लगी हुई है.
पुलिस को कई दिनों से मिल रहा था गैंग का इनपुट
एसटीएफ के मुताबिक, पीएम आवास योजना के नाम पर लोगों को ठगने वाला यह गैंग बीते कई सालों से सक्रिय था. गैंग के सदस्य टेली कॉलिंग के जरिए लोगों को झांसे में लेकर अपना निशाना बनाते थे. पुलिस को कई दिनों से गैंग का इनपुट मिल रहा था. टीम प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि गोरखपुर से मिले इनपुट के आधार पर कानपुर में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ठगी करने वाले इन चारों लोगों को थाना सचेंडी के कंधा गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है. चारों युवक इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं.
टेली कॉलिंग के जरिए ठगते थे लोगों को
पकड़े गए अपराधी बड़े ही शातिर तरीके से लोगों को ठगा करते थे. यह एक गैंग बनाकर टेली कॉलिंग के जरिए लोगों के आधार कार्ड नंबर से डिटेल लेकर उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिलाने का लालच दिया करते थे. पीएम आवास दिलाने के नाम पर यह शातिर ठग एक शख्स से 20 से लेकर 50 हजार रूपये तक ठग लेते थे. यह लोगों से ऑनलाइन रकम मंगाया करते थे. यह गैंग रोजाना 10 से 15 लोगों को अपना शिकार बनाता था. पुलिस ने चारों अपराधियों को जेल भेजा है.
यह पढ़ें:
सीएम योगी ने गृह विभाग को दिए निर्देश, हर जिले के टॉप 10 अपराधियों को जल्द मिले गुनाहों की सजा
'ये कैसी बेशर्मी है....' शहीद कैप्टन की रोती-बिलखती मां संग फोटो खिंचवाने पर घिरे यूपी के मंत्री