UP में Scholarship का मिलेगा लाभ, छात्र छात्राओं को मिली स्कॉलरशिप राशि

UP में Scholarship का मिलेगा लाभ, छात्र छात्राओं को मिली स्कॉलरशिप राशि

यह छात्रवृत्ति सरकारी फंड से प्रदान की जाती है।

 

up scholarship status: प्रत्येक राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा भी शैक्षिक क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं का संचालन किया है ताकि ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक स्थिति से कमजोर है तथा पढ़ाई का खर्च उठाने में असमर्थ है उनके लिए कुछ सहायता प्राप्त हो सके।इन छात्रवृत्तियों का लाभ पात्र विद्यार्थियों के लिए हर वर्ष उपलब्ध करवाया जाता है जो की स्कूल से लेकर कॉलेज तक के विद्यार्थियों के लिए होता है। प्रतिवर्ष की तरह वर्ष 2025 26 के शैक्षिक सत्र में भी जो विद्यार्थी सरकारी स्कूलों या कॉलेज में अध्ययन करते हैं उनके लिए यह छात्रवृत्तियां प्रदान की जाने वाली हैं।

 

यूपी सरकार दे रही है बच्चों को पढ़ने का मौका

 

बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा विद्यार्थियों के लिए यह छात्रवृत्ति उनकी शैक्षिक स्थिति या फिर शैक्षिक खर्चों के अनुसार उपलब्ध करवाई जाती है, जो स्कूलों तथा कॉलेज के लिए अलग-अलग प्रकार से होती हैं। यह छात्रवृत्ति सरकारी फंड से प्रदान की जाती है। अगर आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी है तथा आपके परिवार में कोई विद्यार्थी या आप स्वयं ही स्कूल या कॉलेज में अध्ययन कर रहे हैं तो आपके लिए आज हम इस आर्टिकल में यूपी स्कॉलरशिप स्कीम से संबंधित पूरी जानकारी देने वाले हैं जिसके लिए आर्टिकल में अंत तक जरूर बने रहे।

 

कौन कौन है इस Scholarship के लिए Eligible?

 

  • छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थी का उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थी राज्य के किसी भी सरकारी स्कूल या कॉलेज में अध्ययन करता हो।
  • उसके परिवार की स्थिति निम्न वर्ग की या फिर सामान्य स्तर की ही होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी के माता-पिता किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी में संलग्न ना हो।
  • छात्रवृत्ति के लिए मुख्य रूप से पिछड़ी जातियों के विद्यार्थियों के लिए महत्वता दी जा रही है।
  • ऐसे विद्यार्थी जो विकलांग है उनके लिए भी विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों का प्रावधान किया गया है।

 

कितनी मिलेगी राशि?

 

जैसा कि हमने बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य में शैक्षिक स्तर के आधार पर अलग-अलग वित्तीय राशि वितरित की जाती है उदाहरण के तौर पर कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए ₹400 कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए₹600 ,कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए₹2300 ,तथा कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए₹5000 से लेकर 5500 तक की छात्रवृत्ति दी जाती है।इसके अलावा पिछड़ी जातियों, अल्पसंख्यक तथा विकलांग विद्यार्थियों के लिए अलग से विशेष छात्रवृत्ति का प्रावधान किया गया है जिसकी जानकारी अपने स्कूल या फिर कॉलेज से जान सकते हैं।

 

कैसे करें आवेदन?

 

  • यूपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने हेतु छात्रवृत्ति वाले पोर्टल पर जाएं।
  • अब पोर्टल पर पंजीकृत होकर लॉगिन करके अगले पेज में पहुंचना होगा।
  • यहां पर अपनी पात्रता अनुसार छात्रवृत्ति का चयन करें और अपने शैक्षिक सत्र तथा अन्य जानकारी को सेलेक्ट करें।
  • अब आगे जाते हुए छात्रवृत्ति का बेसिक फॉर्म भरना होगा।
  • फॉर्म भर जाने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें और सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार से यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन हो जाएगा जिसकी स्लिप अपने पास रख सकते हैं।