UP Police SI Viral Video: DIG ने कहा- गोली भरो और फायर करो; दरोगा ने बंदूक की नली में डाल दी गोली

DIG ने कहा- गोली भरो और फायर करो; दरोगा ने बंदूक की नली में डाल दी गोली और करने लगा फायरिंग, UP Police के इस Video पर छूट जाएगी हंसी

UP Police SI Viral Video

UP Police SI Viral Video

UP Police SI Viral Video: यूपी पुलिस (Uttar Pradesh Police) एनकाउंटर कैसे करती है? भगवान ही जाने! दरअसल, यूपी पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर यानि दरोगा ने सबको हैरत में डाल दिया है| दरोगा ने जो कारनामा किया है उससे यूपी पुलिस के एनकाउंटर रिकॉर्ड पर तो सवाल खड़े ही हुए हैं साथ ही जमकर फजीहत हो रही है सो अलग| लोग अपने-अपने स्तर पर यूपी पुलिस की मौज लेने से नहीं चूक रहे| लोग कह रहे हैं कि यूपी पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी है? दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब घुमाया जा रहा है|

दरअसल, पूरा मामला संतकबीर नगर के खलीलाबाद थाने का है| जहां जब डीआईजी ने अचानक से थाने का निरीक्षण किया तो उन्हें उस हैरानी का सामना करना पड़ा| जिसका अंदाजा शायद उन्हें नहीं था| निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को बंदूकें चलाकर दिखाने को कहा| डीआईजी के निर्देश पर सभी पुलिसकर्मियों ने बंदूकें पकड़ लीं और अपनी-अपनी 'महारत' दिखाने लगे| लेकिन इसी दौरान थाने में तैनात एक दरोगा ने यूपी पुलिस की नाक कटा दी|

दरोगा ने बंदूक की नली में डाल दी गोली

इस दरोगा को जब बंदूक थमाई गई और कहा गया कि वह गोली भरकर फायरिंग करके दिखाए तो दरोगा ने वो बड़ा कारनामा कर दिया कि DIG सहित तमाम पुलिस अधिकारियों हैरत में पड़ गए और उनकी हंसी छूट गई| दरअसल दरोगा ने बंदूक की नली में गोली डाल दी और फायरिंग करने लगा| दरोगा महाशय को यह तक नहीं पता था कि बंदूक में गोली कैसे भरी जाती है| चलाने की तो बात ही दूर है...

DIG ने कहा- तुम रहने दो...

दरोगा महाशय के ऐसे कारनामे को देख DIG बेहद ज्यादा हैरान थे| DIG ने हंसते हुए जब दरोगा से पूछा कि ऐसे गोली क्यों डालते हो तुम? तो दरोगा ने कहा कि यह ऐसा फायर है कि जिससे किसी को चोट नहीं लगती? यह अजब जवाब सुन DIG का सिर चकरा गया और उन्होंने दरोगा से आखिर में कह ही दिया कि भाई तुम रहने दो....

UP Police के दरोगा का Video देखें