अतीक के मर्डर से सबक ले गई UP Police; मारने वाले शूटरों की जरा सुरक्षा व्यवस्था देख लीजिए, प्रयागराज कोर्ट लाए गए थे
UP Police Security for Atiq Shooters
UP Police Security for Atiq Shooters: 15 अप्रैल की रात को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बाहुबली माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशराफ को पुलिस सुरक्षा घेरे में गोलियों से भून दिया गया था। जिसके बाद यूपी पुलिस सवालों के घेरे में चौतरफा घिर गई थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यूपी पुलिस की जमकर किरकिरी भी हुई। लेकिन अतीक मर्डर से यूपी पुलिस अब सबक ले गई है। आज यूपी पुलिस अतीक और अशरफ हत्याकांड के तीनों शूटर सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य को रिमांड पर लेने के लिए प्रयागराज सीजेएम कोर्ट लाई थी।
इस बीच तीनों शूटरों की सुरक्षा व्यवस्था देखने लायक थी। यूपी पुलिस ने तीनों शूटरों को इस प्रकार चारो तरफ से कवर कर रखा था कि परिंदा भी पर न मार पाए। आगे-पीछे और अगल-बगल हथियारों और सुरक्षा जैकेट से लैस पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी रखे हुए थे। दूर-दूर तक किसी को भी सुरक्षा घेरे में भटकने नहीं दिया जा रहा था। मीडिया को भी बहुत दूर रखा गया था। फिलहाल, आपको बतादें कि, प्रयागराज सीजेएम कोर्ट ने तीनों शूटरों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. इससे पहले तीनों शूटर न्यायिक हिरासत में भेजे गए थे।
अतीक-अशराफ हत्याकांड का पूरा घटनाक्रम
बतादें कि, 15 अप्रैल की रात को अतीक-अशराफ को मेडिकल के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज लाया गया था। इसी दौरान मौके पर मौजूद मीडिया का जमावड़ा जब अतीक-अशराफ की बाईट लेने पहुंचा तो इस बीच मीडिया कर्मियों के भेष में आए शूटर सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य ने अतीक की कनपटी पर पहली गोली मारी। जिसके बाद मौके अफरा-तफरी मच गई। पुलिस भी तितर-बितर हो गई। इस दौरान शूटरों ने अतीक के भाई अशराफ को भी गोलियों से भून दिया। अतीक-अशराफ के सड़क पर गिर जाने के बावजूद शूटर दोनों पर गोलियां बरसाते रहे और इसके बाद जय श्री राम के नारों के साथ खुद को सरेंडर कर दिया। अतीक अहमद और उसके भाई अशराफ की हत्या से पूरे देश में सनसनी फैल गई है। हर ओर इस हत्याकांड की जोरों से चर्चा है।