गजब! दरोगा ने रिश्वत में मांगे 5 किलो आलू; शिकायतकर्ता से 3 किलो में समझौता, SP ने नौकरी से किया सस्पेंड, ऑडियो सुनकर एक्शन
UP Police Kannauj Daroga Demand 5Kg Potato Bribery Suspended By SP
Kannauj Daroga Potato Bribery: रिश्वत के तौर पर पैसों की डिमांड के कई मामले अक्सर सामने आते रहते हैं लेकिन यूपी से रिश्वत का एक बड़ा अनोखा मामला सामने आया है। यहां रिश्वत में पैसों की नहीं बल्कि सब्जी की मांग की गई। दरअसल, कन्नौज में यूपी पुलिस के एक दरोगा ने एक शिकायतकर्ता से रिश्वत में 5 किलो आलू मांग लिए। वहीं 5 किलो आलू दे पाने पर जब शिकायतकर्ता ने असमर्थता जताई तो दरोगा ने 3 किलो आलू देने पर समझौता कर लिया। वहीं शिकायतकर्ता भी इसके लिए राजी हो गया। लेकिन 3 किलो आलू लेने के चक्कर में दरोगा को अपनी कुर्सी भी गंवानी पड़ गई। दरोगा को नौकरी से सस्पेंशन का लेटर थमा दिया गया।
SP ने नौकरी से किया सस्पेंड, ऑडियो सुनकर एक्शन
बताया जाता है कि, रिश्वत में 5 किलो आलू मांगने वाला यह दरोगा कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र की चपुन्ना पुलिस चौकी में बतौर इंचार्ज तैनात था। दरोगा का नाम रामकृपाल है। दरोगा रामकृपाल ने अपने क्षेत्र के ही एक शिकायतकर्ता से किसी मामले के निपटारे के लिए रिश्वत के तौर पर 5 किलो आलू मांगे। दोनों के बीच फोन पर इसके लिए बातचीत होती रही।
दरोगा के रिश्वत मांगने का खुलासा तब हुआ जब दरोगा और शिकायतकर्ता के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर सामने आया और वायरल हुआ। इसके बाद जब दरोगा के ऑडियो का कन्नौज एसपी ने संज्ञान लिया तो फौरन एक्शन लिया गया। एसपी ने दरोगा रामकृपाल को सस्पेंड कर दिया और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी।
शिकायतकर्ता ने कहा- 2 किलो आलू दे पाउंगा
दरोगा और शिकायतकर्ता के ऑडियो से पता चलता है कि किसी काम को लेकर आलू के रूप में रिश्वत की मांग हो रही है। दरोगा रामकृपाल द्वारा जब शिकायतकर्ता से पांच किलो आलू की मांग की जाती है तो वह 5 किलो आलू की रिश्वत देने में असमर्थता जताते हुए 2 किलो आलू देने की बात कहता है। शिकायतकर्ता का कहना था कि उसका धंधा-पानी सही नहीं चल रहा है। हालांकि, दरोगा की ओर से आलू कम करने को लेकर नाराजगी जताई जाती है और फिर से पांच किलो आलू की ही मांग की जाती है।
आखिर में 3 किलो आलू में होता है समझौता
शिकायतकर्ता की बार-बार अपील पर आखिर में दरोगा 3 किलो आलू में समझौते की बात कहता है। जिस पर शिकायतकर्ता भी सोच-विचार करते हुए रजामंदी जता देता है। बता दें कि, इस मामले में कन्नौज पुलिस का भी बयान सामने आया है। जिसमें कहा गया- उक्त प्रकरण में उ0नि0 रामकृपाल को प्रथमदृष्ट्या दोषी पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा दिनांक 07.08.2024 को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। विभागीय कार्यवाही प्रचलित की गई है।
लोग बोले- रिश्वत की औकात ही घटा दी
इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। लोग इस मामले को पढ़ने के बाद हंस भी रहे हैं तो वहीं दरोगा पर तरस भी खा रहे हैं। जिसे 5 किलो आलू के चक्कर में नौकरी से सस्पेंड होना पड़ गया। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि, इनका निलंबन ठीक है। 5 किलो आलू भी कोई रिश्वत होती है। ऐसे में रिश्वत की औकात ही घट जाएगी।