साहब! बड़ी मुश्किल से एक अच्छा रिश्ता मिला है, लड़की देखने जाना है... यूपी पुलिस के सिपाही का छुट्टी के लिए लेटर वायरल
Constable's Leave Letter goes Viral
Constable's Leave Letter goes Viral: उत्तर प्रदेश के एक पुलिसकर्मी का छुट्टी को लेकर आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सिपाही फर्रुखाबाद में ड्यूटी पर तैनात है. छुट्टी न मिलने से परेशान पुलिसकर्मी ने क्षेत्रधिकारी नगर को आवेदन पत्र लिखा है. पुलिसकर्मी ने संबंधित अधिकारी को पत्र लिखकर अवकाश की मांग की है. सिपाही ने पत्र में लिखा कि बड़ी मुश्किल से उसकी शादी का रिश्ता तय हुआ है. उसके पिताजी ने कन्या देखने के लिए फोन किया है. छुट्टी लेकर घर आने को कहा है.
साथ ही पुलिसकर्मी ने पत्र में यह भी लिखा है कि पुलिस विभाग में शादी के रिश्ते न के बराबर आते हैं. कृपया कन्या देखने के लिए मुझे छुट्टी दी जाए. ये देखकर संबंधित अधिकारी ने पुलिसकर्मी को 5 दिन का अवकाश मंजूर कर दिया है.
इसके पहले भी वायरल हुए पुलिसकर्मियों के पत्र
बता दें कि इसके पहले होली के समय में एक एसआई का पत्र छुट्टी मांगने को लेकर वायरल हुआ था. पत्र में एसआई ने लिखा था कि उसकी पत्नी शादी के बाद से आज तक अपने मायके में होली के त्यौहार पर नहीं पहुंची है. इसको लेकर घर में हमेशा कलेश रहता है. पुलिसकर्मी ने होली में पत्नी के साथ ससुराल जाने की अवकाश की मांग की थी.
ये है छुट्टी का प्रावधान
मालूम हो कि पुलिस विभाग में सालभर में कुल 60 दिन का अवकाश पुलिसकर्मियों को निर्धारित है. इसमें 30 दिन का अवकाश EL के रूप में एक साथ ले सकते हैं. उसके अलावा बाकी 30 दिन की छुट्टी, जिसे CL कहा जाता है. वह उसे अकास्मिक रूप में किसी भी समय ले सकते हैं. पुलिस विभाग के अधिकारी छुट्टी के लिए CL देने में भी आना-कानी करते हैं. कभी भी समय पर छुट्टी नहीं देते हैं. पुलिस विभाग में किसी बड़े त्यौहार होली, दीवाली आदि पर तो पहले से अवकाश बंद हो जाते हैं. इस समय अवकाश लेना बहुत मुश्किल हो जाता है.
यह पढ़ें:
क्या फिर कोर्ट पहुंचेगा ताज महल का मुद्दा? श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास ने किया यह बड़ा ऐलान
35 साल की प्रेमिका के कमरे में मिला 26 साल के प्रेमी का लहूलुहान शव, महिला बोली- मुझे करता था परेशान
लखनऊ में खराब मौसम और बारिश के चलते आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, डीएम ने जारी किए आदेश