यूपी पुलिस के सिपाही ने रेप पीड़िता से रचाई शादी, जेल जाने के डर से मंदिर में लिए 7 फेरे

यूपी पुलिस के सिपाही ने रेप पीड़िता से रचाई शादी, जेल जाने के डर से मंदिर में लिए 7 फेरे

UP Police Constable Married Rape Victim

UP Police Constable Married Rape Victim

UP Police Constable Married Rape Victim: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में लखनऊ में तैनात एक सिपाही और युवती के बीच का विवाद शादी तक पहुंच गया. सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद मामला थाने पहुंचा, जहां दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद सिपाही ने मंदिर में युवती से शादी कर ली. यह घटना जिले में चर्चा का विषय बन गई है.

युवती ने बताया कि 2023 में सिपाही से उसकी पहली मुलाकात हुई थी. सिपाही ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए. दोनों के बीच यह संबंध काफी समय तक चलता रहा, लेकिन जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो सिपाही ने इससे इनकार कर दिया. बीते गुरुवार को युवती ने सिपाही पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने और समझौते के लिए धमकाने की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने सिपाही को हिरासत में ले लिया.

थाने में हुआ समझौता

थाने में मामला बढ़ने लगा तो दोनों पक्षों के वकील भी पहुंचे. वकीलों की बातचीत के बाद सिपाही शादी करने पर राजी हो गया. शाम होते-होते सिपाही और युवती को माता शीतला देवी मंदिर ले जाया गया, जहां अधिवक्ताओं की उपस्थिति में दोनों ने शादी की. सात फेरे लेने के बाद युवती ने कहा कि अब उसे कोई शिकायत नहीं है और वह अपनी शादी से संतुष्ट है.

युवती का बयान

युवती का कहना है कि शादी के बाद अब वह सिपाही के साथ खुश है. उसने स्पष्ट किया कि वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती. वहीं, सिपाही ने भी इस शादी को स्वीकार कर लिया और युवती को अपने साथ घर ले गया.

न्यायालय में चल रहा पुराना मामला

युवती ने बताया कि सिपाही के खिलाफ उसने पहले दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था, जो कि न्यायालय में चल रहा था. सिपाही ने उसी मामले में युवती पर दबाव डालने की कोशिश की थी, लेकिन जब मामला बढ़ गया तो उसने शादी करना बेहतर समझा.

शादी के बाद मामला खत्म

शादी के बाद युवती ने पुलिस से स्पष्ट रूप से कहा कि अब वह किसी तरह की शिकायत दर्ज नही कराएगी. उसने अपने पति (सिपाही) के साथ नया जीवन शुरू करने की इच्छा जताई. इस घटना ने लोगों को चौंका दिया, जहां कुछ लोग इसे सही कदम बता रहे हैं तो वहीं कुछ इसे मजबूरी में लिया गया फैसला मान रहे हैं.