UP Labourer Killed in Pulwama| पुलवामा में आतंकियों का बड़ा कांड, यूपी के मजदूर को गोलियां मार मौत के घाट उतारा

पुलवामा में आतंकियों का बड़ा कांड; UP के मजदूर को गोलियों से भूना, CRPF के जवानों ने घेराबंदी की, सर्च अभियान जारी

UP Labourer Killed in Pulwama Terrorists Fired News Update

UP Labourer Killed in Pulwama Terrorists Fired News Update

UP Labourer Killed in Pulwama: जम्मू-कश्मीर में आतंकी बाज नहीं आ रहे। आतंकियों ने अब पुलवामा में यूपी के रहने वाले एक मजदूर की गोलियां मारकर हत्या कर दी है। पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में आतंकियों ने यह घटना की और मौके से फरार हो गए। मृतक मजदूर की पहचान मुकेश के तौर पर हुई है। घटना के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि, पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के मज़दूर मुकेश पर अचानक गोलियां चलाईं। जिससे वह घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सीआरपीएफ़ के जवान मुस्तैदी के साथ चप्पा-चप्पा छान रहे हैं।

आतंकियों ने पहले भी मजदूर मारे

मालूम रहे कि, जम्मू-कश्मीर में आतंकी एक तरफ जहां कश्मीरी पंडितों अपना निशान बना रहे हैं तो वहीं वह घाटी में रह रहे बाहरी लोगों को भी नहीं बख्श रहे। इससे पहले भी आतंकियों ने घाटी में बाहरी राज्यों के कई मजदूरों की हत्या की है। हालांकि, हमारी सेना ने भी घाटी में कई आतंकियों को मार गिराया है।

UP Labourer Killed in Pulwama Terrorists Fired News Update
UP Labourer Killed in Pulwama Terrorists Fired News Update