Kaushambi Blast- यूपी में पटाखा फैक्ट्री में भयंकर ब्लास्ट; इतने लोगों की मौत से हाहाकार, कई लोग घायल

यूपी में पटाखा फैक्ट्री में भयंकर ब्लास्ट; इतने लोगों की मौत से हाहाकार, कई लोग घायल, पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे

UP Kaushambi Firecracker Factory Blast Four Killed Many Injured

UP Kaushambi Firecracker Factory Blast Four Killed Many Injured

Kaushambi Firecracker Factory Blast: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक पटाखा फैक्ट्री में भयंकर ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस पूरी घटना में अब तक 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मरने वालों में फैक्ट्री के मालिक का नाम भी सामने आ रहा है। वहीं 8 लोग घायल हुए हैं। जो कि अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराये गए हैं। घायलों में कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। ये आग में काफी ज्यादा जल गए हैं। इस घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरा का माहौल है। लोग दहशत में आ गए हैं। बताया जाता है कि, यह पटाखा फैक्ट्री रिहायश से दूर बनी हुई थी। जिसके चलते आसपास रहने वाले लोगों को नुकसान नहीं पहुंचा। घटना में सिर्फ वही लोग मारे गए हैं या घायल हुए हैं जो फैक्ट्री में काम कर रहे थे।

SP के साथ-साथ ADG-IG मौके पर पहुंचे

पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद जिले के एसपी समेत ADG-IG और कई पुलिस-प्रशासनिक आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने समेत लोगों को बचाने का प्रयास किया गया। प्रयागराज ADG भानु भास्कर ने बताया कि कौशांबी के कस्बा भरवारी में मोहम्मद शाहिद के पटाखे की फैक्ट्री में 11.50 पर विस्फोट की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे। CFO की पूरी टीम सहित 5 फायर टेंडर भी तत्काल मौके पर गए। वहीं डॉक्टरों समेत 10 एम्बुलेंस की गाडियां भी मौके पर आ गईं।

ADG ने बताया कि, पटाखा फैक्ट्री में काफी ज्यादा मात्रा में केमिकल का इस्तेमाल हुआ है। जिससे फैक्ट्री में ब्लास्ट होने के बाद केमिकल ने तेज आग पकड़ ली। फैक्ट्री में लगी आग केमिकल आग थी, जिसे केमिकल तरीके से ही बुझाने का प्रयास किया गया। वहीं साथ ही पानी की बौछारें भी की गईं। ADG ने कहा कि अभी तक की सूचना में 4 लोगों की मौत हो गई है और 8 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों की पहचान की जा रही है। फैक्ट्री मालिक की मौत को लेकर अभी पुष्टी नहीं की जा सकती है। ADG ने कहा कि जांच-पड़ताल की जा रही है। फारेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है।

 



Loading...