''कुंभकर्ण टेक्नोलॉजी जानता था, वो टेक्नोक्रेट था''; यूपी गवर्नर का अजीबोगरीब दावा- 6 महीने सोने की बात झूठ, रावण ने अफवाह फैलाई
UP Governor Claims Kumbhakarna Knows Technology
Kumbhakarna Technocrat: लंकेश रावण के छोटे भाई कुंभकर्ण को लेकर यूपी गवर्नर आनंदीबेन पटेल का एक बड़ा बयान सामने आया है। इस बयान में आनंदीबेन पटेल ने एक ऐसा दावा कर दिया है। जो अजीबोगरीब है। यूपी गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने कुंभकर्ण को टेक्नोक्रेट बताया है। यानि उनका कहना है कि, कुंभकर्ण तकनीक का विशेषज्ञ था। आनंदीबेन पटेल के अनुसार, कुंभकर्ण 6 महीने सोता नहीं था बल्कि गुप्त तरीके से रिसर्च करके यंत्रों को बनाया करता था। कुंभकर्ण के 6 महीने सोने की बात झूठ है। कुंभकर्ण के 6 महीने सोने की अफवाह रावण ने फैलाई। ताकि कुंभकर्ण के टेक्नोलॉजी जानने और उसके द्वारा यंत्रों को बनाए जाने की बात छिपाई जा सके।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने इस प्रकार का बयान तब दिया। जब वह सोमवार को लखनऊ के किसी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। इस दौरान जब उन्होंने समारोह सभा को मंच से संबोधित किया तो इसी बीच कुंभकर्ण और उसके टेक्नोलॉजी जानने को लेकर यह दावा कर डाला। वहीं गवर्नर आनंदीबेन पटेल के इस दावे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद तेजी से वायरल हो गया और लोगों में अलग-अलग प्रतिक्रिया देखी गई। लोग कुंभकर्ण पर किए गए गवर्नर के इस दावे को अजीब बता रहे हैं।
कुंभकर्ण 6 महीने सोता था, ये बात सच नहीं है
दरअसल, गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने कहा,'' हमारे सामने ये रखा गया है कि, कुंभकर्ण 6 महीने सोता रहता था और 6 महीने जागता था। क्या ये सही है? नहीं ये सही नहीं है। कुंभकर्ण टेक्नोक्रेट था। वो टेक्नोलॉजी जानता था। लेकिन टेक्नोलॉजी दूसरे देश न जाने पाये इसलिए कुंभकर्ण गुप्त तरीके से यंत्रों को बनाता रहता था। उसे रावण का आदेश था- आपको 6 महीने तक बाहर नहीं निकलना है। यंत्रशाला में ही बैठकर काम करना है और 6 महीने के बाद बाहर निकलना है। मगर रावण के कहने पर अफवाह ऐसी फैलाई गई कि कुंभकर्ण 6 महीने सोता है और 6 महीने जागता है।
वीडियो देखिए