ताज्जुब! UP में पूर्व IPS अफसर को नकल करते पकड़ा गया; कॉपी सील कर हो गई कार्रवाई, लोगों में ये बातें शुरू
UP Former IPS Officer Caught Copying During LLB Exam
Former IPS Officer Caught Copying: कोई भी परीक्षा हो तो नकल होने का अंदेशा हमेशा रहता है। इसीलिए नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए जाते हैं मगर परीक्षार्थी फिर भी दाएं-बाएं से अपना सिस्टम बना लेते हैं. लेकिन कोई सामान्य परीक्षार्थी ऐसा कुछ करे तो समझ आता है परंतु जब एक पूर्व आईपीएस अफसर नकल करने लग जाये तो फिर क्या? ताज्जुब की बात है न।
दरअसल, यूपी में एक पूर्व आईपीएस अफसर को नकल करते हुए पकड़ा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व आईपीएस अफसर का नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है। बताया जाता है कि, पूर्व IPS राजेश कुमार रिटायरमेंट के बाद LLB कर रहे हैं। जहां लखनऊ के मुईनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय में आयोजित LLB की परीक्षा में वह नकल करते हुए पकड़े गए। जिसके बाद पूर्व IPS राजेश कुमार की कॉपी सील कर दी गई और नकल के नियमों के तहत कार्रवाई की गई।
दूसरी बार नकल करते पकड़े गए पूर्व IPS राजेश कुमार
रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व IPS राजेश कुमार को दूसरी बार LLB की परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा गया है। इससे पहले भी वह एक बार परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पाए गए थे। फिलहाल, पूर्व IPS का नकल करते पकड़ा जाना अब चर्चा का विषय बन गया है। अखबारों से लेकर इंटरनेट तक पूर्व IPS की नकल पर चर्चाओं का माहौल गर्म है।
लोग बोले- आईपीएस कैसे बन गए थे?
पूर्व IPS राजेश कुमार द्वारा LLB की परीक्षा में नकल किए जाने पर लोगों का कहना है कि आईपीएस की परीक्षा कैसे पास कर ली थी? लोगों ने कहा लगता है कि पूर्व IPS महोदय ने काम चलने वाली पढ़ाई की है। वहीं कुछ अन्य लोगों ने कहा कि पूरे जीवन भर IPC, CrPC की धाराओं से खेलते रहे मगर रिटायर होने के बाद IPS महोदय शायद भूल गए होंगे। उम्र किसी को नहीं छोड़ती। लेकिन पूर्व IPS महोदय जबर वकील बनेंगे.... अजब ग़ज़ब हाल है।