ADG और IG मुझे प्रताड़ित कर रहे...; यूपी में महिला जज के बाद अब महिला IPS का फूटा दर्द, DGP को शिकायत के बाद जांच शुरू
UP Female IPS Officer Allegations on ADG-IG News Update
Female IPS Allegation on ADG-IG: खुद में पावरफुल महिलाएं जब उत्पीड़न और प्रताड़ना की शिकायत कर रहीं हैं तो ऐसे में आम महिलाओं की स्थिति पर क्या ही कहा जाये? दरअसल हाल ही में जहां यूपी की एक महिला सिविल जज की पीड़ा ने सबको हैरान कर दिया था तो वहीं अब यूपी की एक महिला आईपीएस के गंभीर आरोपों ने सनसनी फैला दी है। उक्त महिला IPS ने अपनी इकाई के ADG और IG पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।
महिला आईपीएस का कहना है कि, ADG और IG द्वारा उसे मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है। दोनों अफसर उसके साथ अभद्रता करते हैं और बिना वजह उसके कार्यक्षेत्र में अड़चन डालते हैं। उसे परेशान करते हैं। जिसके चलते न तो वह अपने कार्यक्षेत्र में सही से काम कर पा रही है साथ ही वह मानसिक रूप से काफी पीड़ा झेलने को मजबूर हो रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला IPS ने इस बारे में डीजीपी को शिकायत दी है। जिसके बाद डीजीपी ने भी महिला आईपीएस के आरोपों को बेहद गंभीरता से लिया है और जांच खोल दी है। डीजीपी ने त्वरित रूप से एक महिला डीजी को पूरे मामले की जांच सौंप दी है। वहीं आरोपित अफसरों पर जांच शुरू भी हो गई है। वहीं दूसरी तरफ इस बीच पीड़ित महिला आईपीएस ने निजी कारणों का हवाला देते हुए लंबी छुट्टी ले ली है।
यूपी की महिला जज की खबर पढ़िए