UP CMO का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद कुछ घंटों के भीतर हुआ रिकवर, हैकर्स ने किए थे कई ट्वीट्स
UP CMO का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद कुछ घंटों के भीतर हुआ रिकवर, हैकर्स ने किए थे कई ट्वीट्स
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) का ट्विटर अकाउंट शनिवार को हैक कर लिया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (@CMOfficeUP) के ट्विटर अकाउंट पर मौजूदा वक्त में करीब 40 लाख फालोअर्स हैं। सीएम कार्यालय के ट्विटर हैंडल को हैक कर हैकर ने सिलसिलेवार कई ट्वीट किए। साथ ही उसने बड़ी तादाद में सोशल मीडिया यूजर्स को अपने पोस्ट में टैग भी किया।
ट्विटर अकाउंट हैक करने को लेकर जानकारी उस वक्त सामने आई जब एक अज्ञात हैकर ने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए "ट्विटर पर अपने BAYC / MAYC एनिमेटेड को कैसे चालू करें" नामक एक ट्यूटोरियल पोस्ट किया। इसके अलावा, यूपी सीएमओ अकाउंट पर एक कार्टून की तस्वीर को प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इस्तेमाल किया गया था। हैकर ने ट्विटर अकाउंट के बायो में छेड़छाड़ की थी जिसे बाद में ठीक कर दिया गया।
अज्ञात हैकर्स ने यूपी सीएमओ अकाउंट पर कुछ रैंडम ट्वीट्स का एक थ्रेड भी पोस्ट किया था। जिसे बाद में पूरी तरह से हटा दिया गया। @CMOfficeUP ट्वीटर हैंडल का इस्तेमाल मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों और प्रदेश के लोगों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाने के लिए किया जाता है।