''पाकिस्तान का भारत में विलय होगा या फिर समाप्त होगा''; CM योगी आदित्यनाथ का विस्फोटक बयान, बांग्लादेश पर भी बोले कुछ ऐसा
UP CM Yogi Adityanath on Pakistan Merger in India News Update
CM Yogi Adityanath on Pakistan: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर पाकिस्तान को लेकर विस्फोटक बयान दिया है। इस बार योगी ने कहा है कि, या तो पाकिस्तान का भारत में विलय होगा या फिर पाकिस्तान हमेशा के लिए इतिहास से समाप्त हो जाएगा। योगी आदित्यनाथ का ये बयान अब सुर्खियों में है और खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, सीएम योगी आज लखनऊ में 'विभाजन विभीषका स्मृति दिवस' पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। जहां इस दौरान भारत के विभाजन (14 अगस्त 1947) की त्रासदी पर योगी ने खुलकर बयानबाजी की। इस दौरान जहां सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधा तो वहीं पाकिस्तान पर बड़ा बयान दे डाला। पाकिस्तान के साथ-साथ योगी बांग्लादेश पर भी बोले।
पाकिस्तान पर योगी का बयान
भारत के विभाजन के बाद बने पाकिस्तान पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, दुनिया का एक सनातन राष्ट्र भारत, जो हजारों-हजार वर्षों से एक भारत रहा, वह भारत पहले गुलाम हुआ और फिर इसके बाद विदेशी आक्रांताओं द्वारा भारत की परमपराओं और संस्कृति को रौंदा गया। भारत को तोड़ा गया और अपवित्र किया गया। वहीं जब भारत ने आजादी की लड़ाई लड़ी और विदेशी हुकूमत को बाहर निकाला तो स्वतंत्र होने पर भारत को विभाजन का दंस झेलना पड़ा। सत्तालोलुप कांग्रेस ने विभाजन की त्रासदी हम सबके सामने प्रस्तुत कर दी और स्वतंत्र भारत को एक ऐसा नासूर दे दिया. जो आज उग्रवाद, अलगवावाद और आतंकवाद के रूप में लगातार पूरे भारत को डस रहा है।
सीएम योगी ने आगे कहा कि, महर्षि अरविंद ने बार-बार अक्सर भारत के विभाजन की त्रासदी पर चिंता व्यक्त की थी और उन्होंने कहा था कि, घोषणा करते हुए कहा था कि आध्यात्मिक जगत में पाकिस्तान की कोई वास्तविकता नहीं है। इसलिए पाकिस्तान का या तो भारत में विलय होगा या वह हमेशा के लिए इतिहास से समाप्त होगा। बता दें कि, 1947 में अंग्रेजों से आजादी मिलने के बाद भारत ने 15 अगस्त 1947 को अपना पहला स्वतन्त्रता दिवस बनाया। लेकिन इसके साथ ही भारत को एक बड़ा दर्द भी झेलना पड़ा। क्योंकि इस देश को 2 टुकड़ों में बांट दिया गया था और 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान का गठन हुआ था।
बांग्लादेश पर क्या बोले सीएम योगी?
सीएम योगी ने पाकिस्तान पर बोलते हुए बांग्लादेश पर भी अपनी बात रखी। योगी ने कहा कि, 1947 में जब बांग्लादेश पाकिस्तान में था तो उसके हिस्से में 22% हिन्दू थे लेकिन आज वहां हिंदुओं की संख्या 7 से 8% बची है. उनमें भी अभी एक सप्ताह पहले बांग्लादेश में जिस कदर हिंसा हुई। उसमें हिंदुओं पर अत्याचार किया गया। उन्हें पीड़ित किया गया। उन्हें अपने वर्तमान और भविष्य को बचाने के लिए एक होकर सड़कों पर आना पड़ा।
योगी ने कहा कि मैं उन हिंदुओं को धन्यवाद देता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने बांग्लादेश में रहकर उन नर पिशाचों के सामने आवाज उठाने का साहस दिखाया और दुनिया को बांग्लादेश का वास्तविक चेहरा दिखाया। हमारी सबकी सहानुभूती बांग्लादेश में उन सभी हिंदुओं और पीड़ितों के साथ होनी चाहिए जो अमानवीय यातनाएं वहां झेल रहे हैं। योगी ने कहा कि, हम सबको इस मजहबी उन्माद से देश और दुनिया को बचाने के लिए एक होकर आहवन करना होगा। मुझे लगता है कि, ये मजहबी उन्माद एकता के माध्यम से ही परास्त होगा।
लोकसभा चुनाव के दौरान दिया था ये बयान