CM Yogi Demand in Punjab- पंजाब में CM योगी आदित्यनाथ की डिमांड; BJP प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने लिखा ये पत्र

पंजाब में CM योगी आदित्यनाथ की डिमांड; BJP प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने लिखा ये पत्र, तारीफ पर तारीफ कर आने की अपील

UP CM Yogi Adityanath Demand in Punjab Lok Sabha Chunav 2024

UP CM Yogi Adityanath Demand in Punjab Lok Sabha Chunav 2024

CM Yogi Demand in Punjab: बीजेपी के फायरब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डिमांड पंजाब में भी हो रही है। पंजाब के BJP प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सीएम योगी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में जाखड़ ने सीएम योगी से अपील की है कि वह पंजाब में आएं। जाखड़ ने कहा कि, सीएम योगी पंजाब मे चर्चा का केंद्र हैं। लोग उनकी कार्यशैली को बहुत पसंद करते हैं।

सुनील जाखड़ का सीएम योगी को पत्र

सुनील जाखड़ ने सीएम योगी को पत्र लिखते हुए कहा- मुझे यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है की आपकी योग्यता, कार्यशैली व निष्ठा के चलते पंजाब में भी आपको बहुत पसंद किया जाता है। आपकी कार्यशैली और आपकी प्रशासनिक कार्यकुशलता पंजाब में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

जाखड़ ने आगे कहा- पंजाब के सियासी सभाओं में मौजूदा चुनावी दौर में हम चाहते हैं कि आपके तीन कार्यक्रम बटाला, जालंधर व लुधियाना में करवाये जाएं। आपकी सुविधानुसार लुधियाना में ही आपका रात्रि विश्राम हो सके। आपके दौरे से पंजाब में पार्टी के चल रहे चुनाव अभियान में काफी मदद मिलेगी। यदि अपने व्यस्त समय से थोड़ा सा समय हमें भी दे दें तो इससे भाजपा को काफी मजबूती मिलेगी। इस आशा के साथ कि आपका सहयोग मिलेगा, धन्यवाद सहित

UP CM Yogi Adityanath Demand in Punjab Lok Sabha Chunav 2024

 

20 मई चंडीगढ़ आ रहे योगी

फिलहाल योगी आदित्यनाथ की चंडीगढ़ चुनाव प्रचार में एंट्री हो रही है। योगी 20 मई को चंडीगढ़ आ रहे हैं। यहां वह बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार संजय टंडन के लिए प्रचार करेंगे और जनता से उनके लिए वोट की अपील करेंगे। योगी आदित्यनाथ चंडीगढ़ में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।

मोदी के बाद लोगों में योगी का ही ज्यादा क्रेज!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी नेताओं में योगी आदित्यनाथ की ही काफी ज्यादा चर्चा रहती है। लोग मोदी-योगी का नाम साथ जोड़ते हैं। यानि मोदी के बाद लोगों में योगी का ही ज्यादा क्रेज है। यूपी के अलावा कुछ राज्यों के लोग तो यह तक डिमांड कर चुके हैं कि योगी को उनके राज्य का सीएम बना दिया जाये।

चंडीगढ़-पंजाब में 1 जून को वोटिंग

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए सात चरणों में वोटिंग हो रही है। अब तक चार चरण पूरे हो चुके हैं। बात अगर चंडीगढ़-पंजाब की करें तो यहां सबसे आखिरी में यानि सातवें चरण में वोटिंग संपन्न होनी है। पंजाब के साथ-साथ चंडीगढ़ में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए वोट पड़ेंगे। 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आएगा।