CM Yogi on Agniveer Yojana- अग्निवीरों को लेकर CM योगी का बड़ा ऐलान; UP Police-PAC में प्राथमिकता मिलेगी
BREAKING

अग्निवीरों को लेकर CM योगी का बड़ा ऐलान; UP Police-PAC में प्राथमिकता मिलेगी, तय आरक्षण की सुविधा उपलब्ध होगी

UP CM Yogi Adityanath Agniveer Yojana UP Police PAC Recruitment News

UP CM Yogi Adityanath Agniveer Yojana UP Police PAC Recruitment News

CM Yogi on Agniveer Yojana: जल, थल और वायु... इन तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए लाई गई 'अग्निवीर योजना' को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ बवाल काट रखा है। विपक्ष लगातार इस योजना को वापस लेने की मांग उठा रहा है। लेकिन केंद्र सरकार पीछे हटने के मूड में कतई नहीं है। आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने भी साफ कर दिया है कि, 'अग्निवीर योजना' सेनाओं को युवा बनाने के लिए लाई गई है। मगर विपक्ष इसे लेकर देश और युवाओं को गुमराह कर रहा है। वहीं पीएम मोदी के बाद अब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अग्निवीरों को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, Ex-अग्निवीरों को UP Police-PAC में प्राथमिकता दी जाएगी। अग्निवीरों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस और पीएसी में तय आरक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाएगी। दरअसल, सीएम योगी ने कहा कि, अग्निवीर योजना में जो युवा भर्ती हो रहे हैं, अग्निवीर की सेवा को पूरा करने के बाद जब वह वापस आएंगे, उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस सेवा में, पीएसी में इन नौजवानों को प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा देगी। उनके लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा यूपी पुलिस में उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि, BSF, CISF और CRPF जैसी पैरामिलेट्री फोर्सेज में भी अग्निवीरों के लिए आरक्षण की सुविधा की गई है।

UP Police कांस्टेबल भर्ती की दोबारा परीक्षा 23 अगस्त से

मालूम रहे कि, उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की जो परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द कर दी गई थी। उस परीक्षा का अब दोबारा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यूपी पुलिस में 60244 पदों पर कांस्टेबल भर्ती होनी है। नए शेड्यूल के मुताबिक, अब 23, 24, 25 और 30 व 31 अगस्त को परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में होगी और हर पाली में पांच लाख अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।