UP By Election Counting: मैनपुरी, खतौली व रामपुर में आज जनता किसका करेगी राजतिलक, इवीएम में कैद है किस्मत
UP By Election Counting
By Poll Election Results 2022: मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा उप चुनाव की मतगणना(Assembly by-election counting) बृहस्पतिवार को होगी। चुनाव परिणाम(election results) का रुझान सुबह 12 बजे तक सामने आ जाएंगे और परिणाम देर शाम तक घोषित(Result declared by late evening) होने की उम्मीद है। भाजपा, सपा और रालोद ने उप चुनाव में जीत का दावा किया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि सुबह 8 से मतगणना शुरू होगी। उन्होंने बताया कि मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के करहल, मैनपुरी, भोगांव और किशनी विधानसभा क्षेत्र के बूथों की मतगणना मैनपुरी में होगी। जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना इटावा में होगी। खतौली की मतगणना मुजफ्फरनगर और रामपुर की मतगणना रामपुर में होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल के साथ सीएपीएफ की भी तैनाती की है। मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए है। मतगणना परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा।
भाजपा बड़े अंतर से जीतेगी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि उप चुनाव में मैनपुरी, रामपुर और खतौली विधानसभा क्षेत्र में बड़े अंतर से जीत होगी। जनता ने मोदी-योगी सरकार की नीतियों और सुशासन के समर्थन में मतदान किया है। जातिवादी और परिवारवादी लोगों का चुनाव में सफाया होगा।
उधर, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि लोकसभा की मैनपुरी सीट और विधानसभा की रामपुर जिले में रामपुर सीट और मुजफ्फरनगर में खतौली सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना बृहस्पतिवार को होनी है। मतगणना स्थलों पर व्यापक सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। ईवीएम को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा में रखा गया है। मतगणना के समय तृस्तरीय चेकिंग की व्यवस्था रहेगी ताकि कोई भी अवांछनीय तत्व मतगणना स्थल पर न जाने पाएं और कोई अग्नेयास्त्र या अस्त्र शस्त्र न ले जा सके। इसके लिए बैरियर भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक कोई हिंसा नहीं हुई है। आगे भी कोई घटना न होने पाए इसके लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।
यह पढ़ें: