UP By-Election Final Result: यूपी उप-चुनाव फाइनल रिजल्ट; 9 में से 6 सीटों पर BJP की जीत, 1 सीट NDA साथी को

यूपी उप-चुनाव फाइनल रिजल्ट; 9 में से 6 सीटों पर BJP की जीत, 1 सीट NDA साथी को, SP को 2 सीटें, योगी बोले- एक रहेंगे-सेफ रहेंगे

UP By-Election 2024 Final Result

UP By-Election 2024 Final Result BJP Won 6 Seats

UP By-Election 2024 Final Result: महाराष्ट्र के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी ने कमाल किया है। यहां 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि, एक अन्य सीट NDA साथी RLD के खाते में गई है। वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) केवल 2 सीटें ही जीतने में कामयाब हो पाई। मसलन, यूपी उप-चुनाव में बीजेपी-आरएलडी गठबंधन ने 7 सीटों पर जीत पाई है।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में 13 नवम्बर को 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। इन सीटों में मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर सुरक्षित (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अम्बेडकरनगर) और मझवां (मिर्जापुर) जैसी सीटें शामिल थीं। आज 23 नवम्बर को इन सीटों पर रिजल्ट की घोषणा की गई।

यूपी में किन सीटों पर बीजेपी जीती?

मीरापुर (मुजफ्फरनगर) सीट पर आरएलडी की जीत है। जबकि कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर सुरक्षित (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अम्बेडकरनगर) और मझवां (मिर्जापुर) सीट पर बीजेपी ने फतेह हासिल की है। वहीं करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर) सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) को जीत मिली है।

योगी बोले- एक रहेंगे-सेफ रहेंगे

सीएम योगी ने कहा, ''"आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है। उत्तर प्रदेश उपचुनाव में भाजपा गठबंधन ने 7 सीटें जीती हैं। भाजपा-NDA की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व और मार्गदर्शन में जनता की अटूट आस्था का प्रमाण है। यह जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा, सुशासन और जनकल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है। उत्तर प्रदेश के सुशासन और विकास के लिए मतदान करने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का मैं आभार व्यक्त करता हूं और सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! बटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-सेफ रहेंगे।"

कुंदरकी में बीजेपी की विजय राष्ट्रवाद की विजय

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कुंदरकी में बीजेपी की विजय राष्ट्रवाद की विजय है। ये विरासत और विकास की विजय है। हर व्यक्ति को अपने जड़ और मूल की याद आती है। मुझे लगता है कि जो भूले भटके रहे होंगे उन सबमें, किसी को अपना गोत्र याद आया होगा किसी को अपनी जाति याद आई होगी। कुंदरकी की विजय बताती है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी कहां जाने वाली है।"

महाराष्ट्र की जीत पर क्या बोले योगी?

वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कमाल के प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "महाराष्ट्र में एक प्रचंड और ऐतिहासिक विजय भाजपा-महायुति गठबंधन को प्राप्त हुई है। यह छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों की विजय है। देश की जनता को प्रधानमंत्री मोदी की नीति, उनकी नीयत, उनके नेतृत्व और उनके निर्णयों पर अटूट विश्वास है।