UP BJP के नए अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी आज आएंगे लखनऊ, अगवानी के लिए राजधानी केसरिया रंग में सराबोर
UP BJP के नए अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी आज आएंगे लखनऊ, अगवानी के लिए राजधानी केसरिया रंग में सराबोर
UP BJP New President :लखनऊ उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी(Bhupendra Singh Chaudhary) का सोमवार को लखनऊ आगमन होगा। उनके आगमन को लेकर चारबाग रेलवे स्टेशन(Railway Station) से लेकर बीजेपी मुख्यालय तक की सड़क झंडे और बैनरों से पटी हुई है। प्रदेश कार्यालय में बीजेपी(BJP) के नए बॉस का स्वागत में रेड कारपेट बिछाने की तैयारी की गई है। दरअसल बीजेपी ने पहली बार किसी जाट नेता को बीजेपी की कमान सौंपी है। बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर ये कदम उठाया है ताकि पश्चिमी यूपी में आरएडी-समाजवादी पार्टी के गठबंधन को काउंटर किया जा सके।
शताब्दी ट्रेन से लखनऊ पहुंचेंगे भूपेंद्र चौधरी
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने पहले जाट प्रमुख 55 वर्षीय भूपेंद्र सिंह चौधरी का स्वागत करने के लिए रेड कार्पेट पर उतारने के लिए पूरी तरह तैयार है। वह सोमवार (आज) को दिल्ली से लखनऊ में ट्रेन से पहुंचेंगे। पश्चिम यूपी में जाट किसानों को साधने के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने आखिरकार उनके नाम को मंजूरी दी थी। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद चौधरी का राज्य की राजधानी का यह पहला दौरा है।
पश्चिम में रालोद-सपा गठबंधन को काउंटर करने की कोशिश
बीजेपी के इस कदम को राष्ट्रीय लोक दल के साथ समाजवादी पार्टी के गठबंधन के प्रभाव को कम करने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है। 2019 लोकसभा और 2022 यूपी में भाजपा की जीत के बावजूद के बावजूद मिशन 2024 को ध्यान में रखकर बीजेपी काफी फूंकफूक कर कदम उठा रही है। बीजेपी के सूत्रों की माने तो पश्चिमी यूपी की जाट बहुल्य सीटों के साथ ही ऐसी सीटों जो पिछले चुनाव में बीजेपी हार गई थी उसको लेकर भी रणनीति बनाई गई है।
नए बॉस का लखनऊ आने पर होगा ग्रैंड वेलकम
नए अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए पार्टी मुख्यालय में नवनियुक्त राज्य महासचिव (संगठन) धर्मपाल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। संयोग से धर्मपाल भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं। अब यूपी का नया सांगठनिक नेतृत्व। यूनिट से सबसे अधिक आबादी वाले भारतीय राज्य में पार्टी की जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए रणनीति तैयार करने की उम्मीद की जाएगी।
चारबाग से मुख्यालय तक कई जगहों पर होगा स्वागत
नए अध्यक्ष के स्वागत की तैयारियों को लेकर कार्यालय पर एक बैठक हुई। इसमें प्रदेश महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला, सुब्रत पाठक व अमरपाल मौर्य, राज्य सचिव संजय राय, अर्चना मिश्रा व शंकर लोधी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित व सह प्रभारी हिमांशु दुबे, आईटी सेल के संयोजक कामेश्वर मिश्र, एवं सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के संयोजक अंकित चंदेल उपस्थित थे। प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेयी ने कहा कि चौधरी के दोपहर करीब साढ़े बारह बजे लखनऊ पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ता उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे।
दीनदयाल उपाध्याय से लेकर अटल विहारी की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण
वाजेपेयी ने कहा, "रेलवे स्टेशन से उनका पहला पड़ाव दीन दयाल उपाध्याय स्मृति होगा जहां भाजपा प्रमुख उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पार्टी विचारक को श्रद्धांजलि देंगे।" राज्य भाजपा प्रमुख का हजरतगंज में महात्मा गांधी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और सरदार पटेल की प्रतिमाओं के साथ-साथ लोक भवन में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का भी कार्यक्रम है।