पति ने मांगी चाय तो पत्नी ने आंख में घोंप दी कैंची; कहा था- गर्मागर्म पिला दो, वो गुस्सा गई, अब इलाज चल रहा, पुलिस मामला देख रही
UP Baghpat Wife Stabs Scissor To Husband Eye Due To Tea Dimand
Wife Stabs Scissor To Husband Eye: सर्दी का मौसम है। ठंड कड़ाके की हो रही है, तो ऐसे में गर्मागर्म चाय की ख्वाहिश हर एक को होती है। मतलब इतनी ठंड में चाय पीने का मन किसका नहीं होगा? मगर उत्तर प्रदेश से जो अजब और गंभीर घटना सामने आई है उसे देखकर लगता है कि चाय की ख्वाहिश न ही करो। खासकर पत्नी से।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के बागपत में एक शख्स को अपनी पत्नी से चाय मांगना बहुत भारी पड़ गया। चाय की डिमांड पर पत्नी इतनी आक्रोशित हो उठी कि उसने शख्स पर कैंची से हमला कर दिया और उसकी आंख में कैंची घोंप दी। वहीं आंख में कैंची घुसने से शख्स ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगा और इधर-उधर भागने लगा। जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और शख्स को लहूलुहान हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज करते हुए आरोपी पत्नी के खिलाफ बनती कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित शख्स की पहचान अंकित के रूप में हुई है।
कैंची घोंपकर हो गई थी फरार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी पत्नी ने शख्स (पति) को कैंची से बुरी तरह से घायल तो कर ही दिया। इसके अलावा वह इस कांड के बाद घर से फटाफट फरार भी हो गई। बताया जाता है कि, जब पुलिस घर पर पहुंची तो वह घर पर नहीं थी। बताया जाता है कि दोनों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता है। लड़ाई-झगड़े को लेकर ही दोनों के बीच विवाद पनपा हुआ है। वहीं विवाद के बीच जब पीड़ित ने पत्नी से चाय की डिमांड कर दी तो उसका पारा चढ़ गया और उसने न आव देखा, न ताव। सीधा कमरे में गई और कैंची उठाई और आकर अचानक शख्स की आंख में घोंप दी। ध्यान रहे कि, पिछले दिनों उत्तर प्रदेश से एक घटना सामने आई थी। जिसमें एक शख्स ने अपनी पत्नी को इस लिए मार डाला था क्योंकि उससे चाय देने में देरी हो गई थी। शख्स ने पत्नी पर चाकू से वार किए थे।
लोग बोले- अब तो खुद ही चाय बनाना सीख लो
बागपत की इस घटना को देख सोशल मीडिया पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कोई कह रहा है- दोस्तों भाइयों और प्रेमियों सुनो अब खुद चाय बनाना सीख लो, नहीं तो चाय मांगना भी महंगा पड़ सकता है। कोई कह रहा- कृप्या चाय खुद बना लें ऐसी ठंड में चाय की इच्छा जाहिर न करें , लेने के देने पड़ सकते हैं। किसी ने कहा- नया संदेश - चाय खुद बना के पी लो... किसी ने कहा- कैसा जमाना आ गया है, अच्छा है कि मैं अभी तक सिंगल हूं, कोई कह रहा- गुस्सा किसी और बात की होगी लेकिन चाय के जरिए निकाल दिया। वहीं एक ने कहा- मैं आज से कभी नहीं बोलूँगा चाय के लिए, बल्कि आज से चाय बंद।