यूपी एटीएस ने स्टेनगन के साथ चार असलहा तस्करों को दबोचा, बिहार व दिल्ली से भी जुड़े गिरोह के तार
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

यूपी एटीएस ने स्टेनगन के साथ चार असलहा तस्करों को दबोचा, बिहार व दिल्ली से भी जुड़े गिरोह के तार

यूपी एटीएस ने स्टेनगन के साथ चार असलहा तस्करों को दबोचा

यूपी एटीएस ने स्टेनगन के साथ चार असलहा तस्करों को दबोचा, बिहार व दिल्ली से भी जुड़े गिरोह के तार

यूपी एटीएस ने अवैध असलहों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम दिनेश कुमार, रितेश पांडेय, अंकित कुमार व सत्यम कुमार हैं। इसमें दिनेश और रितेश को वाराणसी से और अंकित व सत्यम को हापुड़ से गिरफ्तार किया गया है।

एटीएस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बिहार व मध्य प्रदेश से अवैध तरीके से असलहे लाकर यूपी व दिल्ली में बेचे जाने की सूचना मिल रही थी जिस पर एटीएस की वाराणसी यूनिट काम कर रही थी। मंगलवार को एटीएस ने वाराणसी से दिनेश व रितेश को हिरासत में लिया जिनके पास से एक स्टेन गन 9 एमएम, दो मैगजीन, एक पिस्टल .32 बोर, दो मैगजीन बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि यह दोनों कई असलहे बेच चुके हैं। यह असलहे लेकर बक्सर, बिहार जाने वाले थे।

इन दोनों की सूचना पर एटीएस की नोएडा यूनिट ने अंकित और सत्यम को दो पिस्टल के साथ हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि यह असलहे मध्य प्रदेश के खंडवा से खरीदे थे। यह असलहे यूपी और दिल्ली में बेचे जाने थे। कुछ असलहे बेच भी दिए गए। इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर वाराणसी और हापुड़ में दर्ज की गई है।

पहले भी पकड़े जा चुके हैं इस गिरोह के लोग
एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि पहले भी इस गिरोह के कई सदस्य पकड़े जा चुके हैं। इस गिरोह में शामिल अंशु कुमार उर्फ टिंकू, दीपक तिवारी, अभिषेक राय, अमित सिंह, योगेश राय को बलिया पुलिस ने अवैध असलहों की तस्करी के आरोप में इसी साल फरवरी में गिरफ्तार किया था।