यूपी एटीएस ने पीएफआई के दो इनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार, हिरासत में लिए 70 संदिग्ध

यूपी एटीएस ने पीएफआई के दो इनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार, हिरासत में लिए 70 संदिग्ध

UP ATS Raid

UP ATS Raid

लखनऊ: UP ATS Raid: उत्तर प्रदेश की टेरर स्कॉयड (ATS) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े लोगों पर रविवार को छापेमारी की. यूपी एटीएस की यह छापमेरी राज्य के 30 जिलों में की गई. पीएफआई (PFI) कनेक्शन में छापेमारी मामले में अब तक एटीएस ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कुल 70 लोगों को हिरासत में लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने लखनऊ से 9 लोगों को हिरासत में लिया है. सीतापुर से एक. बहराइच से 2 और बलरामपुर से एक को गिरफ्तार किया है.

इरके साथ ही यूपी एटीएस ने सिद्धार्थनगर से 1, देवरिया से 2, वाराणसी से 8, आजमगढ़ से 3, कानपुर से 2, गाजियाबाद से 10, मेरठ से 4, बुलंदशहर से 1, सहारनपुर से 1, शामली से 11, मुजफ्फरनगर से 3, मुरादाबाद से 1, रामपुर से 1, बिजनौर से 5 और अमरोहा जिले से एक को गिरफ्तार किया है.

UP ATS की वाराणसी यूनिट ने किया गिरफ्तार (Varanasi unit of UP ATS arrested)

यूपी एटीएस ने भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित पीएफआई के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों फरार आरोपियों पर पचास 50 हजार का इनाम भी था. एक का नाम परवेज अहमद है. दूसरे का नाम रईस अहमद है. दोनों को यूपी एटीएस की वाराणसी यूनिट ने गिरफ्तार किया है. रविवार को यूपी एटीएस ने बैन संगठन पीएफआई के फंडिग को लेकर कई जगहों पर छापेमारी की है.

आतंकी ठिकानों को लेकर भी UP ATS की जांच (UP ATS is also probing terrorist hideouts)

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएफआई से जुड़े लोगों पर की गई यह छापेमारी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ से भी जुड़ी है. सूत्रों के अनुसार माफिया अतीक और अशरफ उत्तर प्रदेश के मुस्लिम युवाओं को विदेश भेजते थे. विदेश में इन मुस्लिम युवाओं को आतंक की ट्रेनिंग दी जाती थी. इसके बदले में अशरफ और अतीक को विदेशों से कीमती हथियार मिलते थे. जो कि ड्रोन के माध्यम से पंजाब में भिजवाए जाते थे.

यह पढ़ें:

मुख्तार अंसारी का नजदीकी गिरफ्तार, यू.पी. ने रखा था 1 लाख रुपए का ईनाम

चित्रकूट के घाट पर नाबालिग से गैंगरेप: 5 नाविक सहित 6 लोगों ने की दरिंदगी; दोस्त के साथ आई थी पीड़िता

जालौन में भीषण हादसा, 5 की मौत: 40 बारातियों से भरी बस को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर; 15 घायल