University and college employees will get child education allowance and hostel subsidy
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

Haryana : विवि, कालेज कर्मचारियों को मिलेगा बाल शिक्षा भत्ता व हास्टल सब्सिडी, एक जनवरी 2024 से मिलेगा लाभ

Education-Bhatta

University and college employees will get child education allowance and hostel subsidy

University and college employees will get child education allowance and hostel subsidy: चंडीगढ़। हरियाणा के राज्य विश्वविद्यालयों और सरकारी कॉलेजों में लगे शिक्षक-गैर शिक्षक कर्मचारियों को भी अन्य सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर 25 प्रतिशत अधिक बाल शिक्षा भत्ता और हॉस्टल सब्सिडी मिलेगी। बाल शिक्षा भत्ते में हर महीने 2812.5 रुपये तथा छात्रावास के लिए 8437.5 रुपये मासिक दिए जाएंगे। दिव्यांग बच्चों के लिए हर महीने 5625 रुपये का शिक्षा भत्ता और दिव्यांग महिला कर्मचारियों को बच्चों की देखभाल के लिए 3750 रुपये मिलेंगे।

उच्चतर शिक्षा विभाग ने बाल शिक्षा भत्ते को लेकर सोमवार को पत्र जारी कर दिया है। उच्चतर शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों को बढ़े बाल शिक्षा भत्ते का लाभ एक जनवरी 2024 से मिलेगा। नियमानुसार महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से ज्यादा होने पर बाल शिक्षा भत्ते और छात्रावास सब्सिडी की सीमा स्वत: ही 25 प्रतिशत बढ़ जाती है। चूंकि सातवें वेतन आयोग का लाभ ले रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एक जनवरी 2024 के बाद 50 प्रतिशत से अधिक हो चुका है, इसलिए कई विश्वविद्यालयों और कालेजों द्वारा बाल शिक्षा भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर कार्मिक विभाग से मार्गदर्शन मांगा जा रहा था।

उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि बच्चों की शिक्षा भत्ते की प्रतिपूर्ति की राशि 2812.5 रुपये और छात्रावास सब्सिडी 8437.5 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होगी। भले ही कर्मचारी द्वारा वास्तविक व्यय कुछ भी किया गया हो। दिव्यांग बच्चों के मामले में भी कर्मचारी द्वारा किए गए वास्तविक व्यय की बजाय बाल शिक्षा भत्ते की प्रतिपूर्ति सामान्य दरों से दोगुनी होगी।

 

ये भी पढ़ें ....

परशुराम चौक पर बदमाशों का आतंक, दो दिनों में दो लोगों पर हुए हमले

 

 

ये भी पढ़ें ....

हरियाणा के छह हजार ट्यूबवेल आपरेटरों का मानदेय बढ़ा, ईपीएफ और ईएसआई का भी मिलेगा लाभ