बेड़ागर्क! भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता सस्पेंड; यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने इस वजह से लिया एक्शन, देश के पहलवानों को भी झटका
United World Wrestling Suspended WFI Membership
WFI Membership Suspended: कुश्ती की वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) की सदस्यता सस्पेंड कर दी है। समय से चुनाव न होने के चलते यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने यह एक्शन लिया है। बताया जाता है कि, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने पहले ही यह चेतावनी दे दी थी कि अगर भारतीय कुश्ती संघ में समय से चुनाव नहीं होता है और देरी बढ़ती है तो फिर ऐसे में डबल्यूएफ़आई की सदस्यता सस्पेंड कर दी जाएगी। यहां यह बता दें कि, भारतीय कुश्ती संघ में चुनाव अब तक नहीं हो पाया है और इसी के चलते यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने डबल्यूएफ़आई की सदस्यता अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दी है।
सदस्यता सस्पेंड होने से क्या होगा?
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) द्वारा सदस्यता सस्पेंड किए जाने से जहां भारतीय कुश्ती संघ (WFI) को झटका लगा है तो वहीं देश के पहलवानों के लिए भी यह बड़ा झटका है। दरअसल, भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता सस्पेंड होने से भारतीय पहलवानों को आगामी विश्व चैंपियनशिप में भारतीय झंडे के नीचे हिस्सा लेने की अनुमति नहीं होगी। 16 सितम्बर से आयोजित होने वाली आगामी विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय पहलवान भारत के झंडे के तले हिस्सा नहीं ले पाएंगे. भारतीय पहलवानों को इस ओलंपिक-क्वालीफाइंग विश्व चैंपियनशिप में 'न्यूट्रल एथलीट' के रूप में हिस्सा लेना होगा। बता दें कि, न्यूट्रल एथलीट' (NA) कैटेगरी के तहत किसी विवाद की सूरत में संबंधित देश के एथलीट विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेते हैं।
विवादों में है भारतीय कुश्ती संघ
मालूम रहे कि, महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले को लेकर भारतीय कुश्ती संघ (WFI) विवादों में बना हुआ है। महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहते हुए यौन शोषण का आरोप लगाया है। बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई और गिरफ्तारी के लिए महिला पहलवानों और तमाम पुरुष पहलवानों ने दिल्ली में रोष प्रदर्शन भी किया था। वहीं भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह का कार्यकाल इसी साल मई में खत्म हो चुका है। हालांकि, पहलवानों के प्रदर्शन के चलते कार्यकाल खत्म होने से पहले ही बृजभूषण को कुश्ती संघ के कामकाज से अलग कर दिया गया था। वहीं बृजभूषण सिंह के कार्यकाल के खत्म होने के बाद भारतीय कुश्ती संघ (WFI) में नए अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया आगे तो बढ़ी लेकिन कहीं न कहीं विरोध के चलते अलग-अलग हाई कोर्ट की रोक ने चुनाव नहीं होने दिया। अभी जब 12 अगस्त को कुश्ती संघ का चुनाव होना था लेकिन इससे एक दिन पहले ही पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इसपर रोक लगा दी।