अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंचकूला द्वारा किया गया इकाई का विस्तार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंचकूला द्वारा किया गया इकाई का विस्तार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंचकूला द्वारा किया गया इकाई का विस्तार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंचकूला द्वारा किया गया इकाई का विस्तार

अर्थप्रकाश /मोहित पांडेय 

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 , पंचकूला में छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा इकाई का विस्तार किया गया। अखिल भारतीय परिषद इकाई विस्तार में इकाई का अध्यक्ष अभिषेक धीमान, मंत्री गोल्डी, उपाध्यक्ष रोहित , मनदीप कौर, जितेन्द्र सह,  मंत्री विशाल जी, मोहित जी, अनुराग जी, हर्ष जी, आर्ट ब्लॉक इंचार्ज दिव्यांश राठी, वीकाम इंचार्ज सोनाली जी, आइटी ब्लॉक इंचार्ज सुनील जी, सोशल मीडिया प्रमुख राहुल शर्मा, हास्टल प्रमुख जतिन जी, सह प्रमुख दयानंद जी छात्रा प्रमुख निकिता ,सह छात्रा प्रमुख भाव्या जी जी कार्यकारिणी मनी एवं बजाज, सनी, तनूगुल , पुष्पेन्द्र, विशाल जी, ज्योति सभी को पदभार अखिल भारतीय विद्यार्थी छात्र सुप्रीम नेता पवन दुबे द्वारा प्रदान किया गया।

जिला संयोजक ने क्या कहा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंचकूला के जिला संयोजक बलराम भारद्वाज ने महाविद्यालय की नई इकाई को  शुभकामनाएं देते हुए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।   बलराम भारद्वाज ने कहा कि आप सभी महाविद्यालय में संगठन के  सक्रिय इकाई है। हम सभी मिल कर महाविद्यालय की समस्याओं को दूर करने का साथ मे प्रयास करेंगे । इकाई  विस्तार कार्यक्रम में सुप्रीम छात्र नेता पवन दुबे जी, जिला संयोजक बलराम भारद्वाज प्रदेश कार्यकारिणी सनी जी, मुख्य रुप से अपनी उपस्थित दी।

आज की तारीख में पंचकूला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के  सबसे सक्रिय छात्र  संगठन

   अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं के अनुसार  पंचकूला के अंदर आज की तारीख में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ही है ऐसे संगठन है  जो बाकी  छात्र संगठनों के मुकाबले सबसे  अधिक सक्रिय छात्र संगठन है। जो छात्रों हित लिए कार्य करता है ओर उनके साथ सदैव खड़ा रहता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मुताबिक 'छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है'। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश का सबसे पुराना संगठन है छात्रों के लिए कई वर्षों से निरंतर कार्य करता आ रहा है।