Ravneet Bittu Rajya Sabha MP- केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू राजस्थान से राज्यसभा सांसद बने; निर्विरोध निर्वाचित हुए

केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू राजस्थान से राज्यसभा सांसद बने; निर्विरोध निर्वाचित हुए, बोले- शीर्ष नेतृत्व ने इतना सम्मान दिया, इसका मैं आभारी

Union Minister Ravneet Bittu Elected Unopposed To Rajya Sabha From Rajasthan

Union Minister Ravneet Bittu Elected Unopposed To Rajya Sabha From Rajasthan

Ravneet Bittu Rajya Sabha MP: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू अब राज्यसभा (उच्च सदन) में नजर आएंगे। बिट्टू राजस्थान राज्यसभा उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इस तरह वह राजस्थान से राज्यसभा सांसद बन गए हैं। रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्वाचन सर्टिफिकेट प्रदान किया। ज्ञात रहे कि, इससे पहले रवनीत बिट्टू लोकसभा चुनाव-2024 में लुधियाना सीट से हार गए थे। हालांकि, फिर भी उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया गया। बिट्टू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी करीबी माने जाते हैं।

Union Minister Ravneet Bittu Elected Unopposed To Rajya Sabha From Rajasthan

 

राज्यसभा सांसद बनने पर बिट्टू ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया

राजस्थान से राज्यसभा सांसद बनने पर रवनीत सिंह बिट्टू ने बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है और साथ ही राजस्थान के लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहने की बात कही है। बिट्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे राज्यसभा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान दिया। यह अवसर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुझ पर रखे गए विश्वास और भरोसे का प्रमाण है और इसके लिए मैं वास्तव में आभारी हूँ।

बिट्टू ने आगे कहा- मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का भी हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ जिनके अथक प्रयासों और अटूट समर्पण के कारण यह संभव हो पाया है। आपका समर्थन हमारे सामूहिक मिशन की रीढ़ है। मैं राजस्थान के लोगों से कहता हूँ कि मैं यह सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम करूँगा कि आपकी आकांक्षाओं और महत्वाकांक्षाओं को न केवल सुना जाए बल्कि सक्रिय रूप से आगे बढ़ाया जाए। हम सब मिलकर अपने प्यारे राज्य में और भी अधिक प्रगति और समृद्धि लाने का प्रयास करेंगे। यह तो बस शुरुआत है और मैं आपकी और हमारे देश की सेवा करने के लिए पहले से कहीं अधिक कड़ी मेहनत करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।

हरियाणा से किरण चौधरी निर्विरोध राज्यसभा के लिए निर्वाचित

रवनीत सिंह बिट्टू के अलावा हरियाणा से किरण चौधरी भी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुईं हैं। हरियाणा राज्यसभा चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें राज्यसभा का निर्वाचन सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे। सीएम सैनी ने कहा कि मैं राज्यसभा के लिए एकतरफा जीत मिलने पर किरण चौधरी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। कांग्रेस लगातार दुष्प्रचार कर रही थी कि हरियाणा में सरकार अल्पमत में है। मैं लगातार ये कह रहा था कि मैंने पूरे विपक्ष के सामने 13 मार्च को विश्वास मत हासिल किया है।

सैनी ने कहा कि, विपक्ष द्वारा इस प्रकार का झूठ बोलने के बाद कांग्रेस को किरण चौधरी की एकतरफा जीत के रूप में शीशा दिखाई दे चुका है। यह भाजपा की बड़ी जीत है। जो लोग इस प्रकार का दुष्प्रचार कर रहे थे कि सरकार अल्पमत में हैं वो चुनाव का फॉर्म तक नहीं भर पाए। कांग्रेस को मालूम था कि भाजपा के पास पूरा गणित है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में भी कहीं दिखाई नहीं देगी। कांग्रेस का झूठ लोगों के सामने आ जाता है।