जो अच्छा काम करता है, उसे कभी सम्मान नहीं मिलता; नितिन गडकरी ने ऐसा क्यों कहा? बोले- जो बुरा काम करता है, उसे सजा नहीं मिलती
Union Minister Nitin Gadkari Says Good Work Never Gets Respect
Nitin Gadkari News: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अक्सर अपने कार्यों और बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। वहीं अब गडकरी का एक नया बयान काफी ज्यादा चर्चा में है। नितिन गडकरी ने कहा है कि, जो अच्छा काम करता है उसे कभी सम्मान नहीं मिलता और जो बुरा काम करता है, उसे कभी सजा नहीं मिलती। हालांकि, बयान देते हुए गडकरी ने ज्यादा स्पष्ट कुछ नहीं कहा। इसलिए नितिन गडकरी के इस बयान के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। अपने-अपने तरीके से गडकरी के इशारे को घुमाने की कोशिश हो रही है।
दरअसल, गडकरी एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान ही उन्होंने यह बयान दिया। नितिन गडकरी ने कहा कि, मैं हमेशा मजाक में कहता हूं कि चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो, एक बात तय है कि जो अच्छा काम करता है उसे कभी सम्मान नहीं मिलता और जो बुरा काम करता है, उसे कभी सजा नहीं मिलती। इस दौरान गडकरी ने उन अवसरवादी नेताओं को लेकर चिंता भी जताई जो हमेशा सत्ताधारी दल से जुड़े रहने की इच्छा रखते हैं।
गडकरी ने कहा कि, विचारधारा में गिरावट लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है। हालांकि ऐसे भी कई नेता हैं जो अपनी विचारधारा पर दृढ़ हैं, लेकिन उनकी संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है। गडकरी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों में, भारत लोकतंत्र की जननी है। इसी विशेषता की वजह से हमारी हमारी लोकतांत्रिक शासन प्रणाली विश्व के लिए आदर्श है। गडकरी ने कहा कि राजनेता आते-जाते रहते हैं लेकिन उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों के लिए जो काम किया है वह अंततः मायने रखता है और उन्हें सम्मान दिलाता है.
घोड़ों को नहीं मिल रही है घास...
इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने एक बयान को लेकर काफी चर्चा में रह चुके हैं। पिछले साल महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा था कि घोड़ों को नहीं मिल रही है घास और गधे खा रहे हैं च्यवनप्राश'. नितिन गडकरी के इस बयान के भी कई मायने निकाले गए थे। चर्चा चली थी कि, नितिन गडकरी और बीजेपी के अंदर अन्य बड़े नेताओं में कुछ ठीक नहीं चल रहा है और इसीलिए नितिन गडकरी के एक इस तरह के बयान सामने आ रहे हैं।
कुएं में कूद जाऊंगा लेकिन कांग्रेस में नहीं जाऊंगा...
नितिन गडकरी ने एक बार कांग्रेस में जाने को लेकर भी अपनी स्थिति स्पष्ट की थी। दरअसल, गडकरी एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के अब तक के सफर और इस सफर में अपने पुराने दिनों को याद कर रहे थे। जहां इस दौरान उन्होंने बताया था कि, कांग्रेस से जुड़े एक नेता ने एक बार उनसे कहा था कि, आप बहुत अच्छे आदमी हैं, एक अच्छे पार्टी कार्यकर्ता और नेता हैं। यदि आप कांग्रेस में शामिल हो जाते हैं, तो आपका भविष्य बहुत उज्ज्वल रहेगा। गडकरी कहते हैं कि इस जवाब में उन्होंने कह दिया था कि कांग्रेस में शामिल होने के बजाय वह कुएं में कूद जाएंगे... क्योंकि उनका बीजेपी और उसकी विचारधारा में मजबूत भरोसा है और वह इसके लिए काम करना जारी रखेंगे।