मुख्यमंत्री योगी से मिले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल; लखनऊ में दोनों के बीच मुलाकात, तस्वीर शेयर कर आदित्यनाथ को लोकप्रिय बताया

Union Minister Manohar Lal Khattar met CM Yogi
Manohar Lal met CM Yogi: भारत सरकार में मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। राजधानी लखनऊ स्थित सीएम के सरकारी आवास पर दोनों के बीच यह मुलाकात हुई। इस मुलाक़ात के दौरान दोनों में कुछ अहम मुद्दों को लेकर चर्चा भी की गई। वहीं, मनोहर लाल खट्टर ने सीएम योगी से यह मुलाक़ात एक शिष्टाचार भेंट बताई।
तस्वीर शेयर कर आदित्यनाथ को लोकप्रिय बताया
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सोशल मीडिया पर अपने एक्स अकाउंट पर मुख्यमंत्री योगी से मुलाक़ात करने की तस्वीर शेयर की और उन्हें लोकप्रिय बताया। मनोहर लाल ने लिखा- उत्तर प्रदेश के ऊर्जावान एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
उत्तर प्रदेश के ऊर्जावान एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी से लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। pic.twitter.com/EBZByChIKZ
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 14, 2024
वहीं मनोहर लाल के साथ-साथ सीएम योगी ने भी सोशल मीडिया पर अपने एक्स अकाउंट पर मनोहर लाल के साथ तस्वीर शेयर की और लिखा- आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर माननीय केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से शिष्टाचार भेंट हुई।
आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर माननीय केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी से शिष्टाचार भेंट हुई।@mlkhattar pic.twitter.com/HfYTgZotqI
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 14, 2024
हरियाणा सीएम रहे हैं मनोहर लाल
केंद्रीय मंत्री बनने से पहले मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के 2 बार लगातार सीएम रहे हैं। इस साल लोकसभा चुनाव में बीजेपी उन्हें हरियाणा से केंद्र की राजनीति में ले आई थी। बीजेपी ने उन्हें करनाल से उम्मीदवार बनाया था। जिसमें उन्होंने जीत हासिल की। इसके बाद मनोहर लाल को केंद्र में मंत्री बनाया गया। मनोहर लाल खट्टर के पास ऊर्जा और आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय का जिम्मा है।