केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया वीरवार को तीन दिवसीय कुल्लू जिला के दौरे पर कुल्लू पहुंचे, दुनिया की सबसे ऊंची अटल टनल रोहतांग का करेंगे निरीक्षण
- By Arun --
- Thursday, 29 Jun, 2023
Union Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya reached Kullu on Thursday on a three-day visit to Kullu
कुल्लू:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया वीरवार को तीन दिवसीय कुल्लू जिला के दौरे पर कुल्लू पहुंच गए हैं। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट पहुंचने पर जयराम ठाकुर ने उनका स्वागत किया। मनसुख मांडविया का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी भी मौजूद रहे।
अटल टनल रोहतांग का करेंगे निरीक्षण
एयरपोर्ट से सीध मनसुख मांडविया जयराम ठाकुर और अन्य लोगों के साथ मौहल रेस्ट हाउस पहुंचे। वहां, उन्होंने सभी के साथ मिलकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इसके बाद कुल्लू से केंद्रीय मंत्री सीधे मनाली के लिए रवाना हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री दुनिया की सबसे ऊंची अटल टनल रोहतांग का निरीक्षण करेंगे।वह सिस्सू में होने वाले विकास तीर्थ कार्यक्रम में भाग लेंगे।
विभिन्न जगहों का दौरा करेंगे मनसुख
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया स्वतंत्रता सेनानियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। शुक्रवार को शाढ़ाबाई के बिजली बोर्ड सभागार में दोपहर दो बजे प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया जाना तय है। जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया व नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शामिल होंगे। कुल्लू जिला के तीन दिवसीय दौरे के दौरान विभिन्न जगह का दौरा करेंगे। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों के साथ चर्चा भी करेंगे।