Surya Bhushan National Award-2022: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन को डॉ. संजय बी. चोरडिया के हाथों 'सूर्यभूषण राष्ट्रीय पुरस्कार-2022' प्रदान

Surya Bhushan National Award-2022: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन को डॉ. संजय बी. चोरडिया के हाथों 'सूर्यभूषण राष्ट्रीय पुरस्कार-2022' प्रदान

Surya Bhushan National Award-2022

Surya Bhushan National Award-2022: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन को डॉ. संजय बी. चोरडिया के

श्रीमती निर्मला के कुशल कामकाज से भारतीय अर्थव्यवस्था को मिल रहा बढ़ावा : डॉ संजय 

पुणे। Surya Bhushan National Award-2022: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन को सूर्यदत्त एज्युकेशन फाउंडेशन संचालित सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट द्वारा 'सूर्यभूषण राष्ट्रीय पुरस्कार-2022' प्रदान किया गया। 'सूर्यदत्त' के बावधन कॅम्पस स्थित बन्सीरत्न सभागार में आयोजित कार्यकर्ता मार्गदर्शन शिविर के दरम्यान 'सूर्यदत्त' के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया व उपाध्यक्ष सुषमा चोरडिया के हाथों उन्हें यह पुरस्कार देकर सन्मानित किया गया। 'सूर्यभूषण राष्ट्रीय पुरस्कार' स्वीकार करते हुए निर्मला सीतारामन ने 'सूर्यदत्त' के प्रति आभार व्यक्त किया व 'सूर्यदत्त' के कार्य की सराहना करते हुए बधाई दी। 

विशेष सन्मान चिन्ह जिसमें भारत का नक्शा, सन्मानपत्र और 'सूर्यदत्त' खास डिझाइन किया स्कार्फ के साथ माहिती पुस्तिका प्रदान की गई। इस दौरान खडकवासला के विधायक भीमराव तापकीर, विधानपरिषद के विधायक प्रो. राम शिंदे, दौंड के विधायक राहुल कुल, 'सूर्यदत्त' की सहयोगी उपाध्यक्ष स्नेहल नवलखा, पूर्व पार्षद दिलीप वेडे-पाटील, किरण दगडे पाटील, सरपंच पियुषा दगडे पाटील सहित संस्थान के अन्य पदाधिकारी, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस मौके पर डॉ. संजय बी. चोरडिया ने कहा कि "निर्मला सितारामन के कुशल कामकाज से भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल रहा है। लगभग सात प्रतिशत जीडीपी के साथ हम प्रगति कर रहे। विश्वास और पारदर्शकता के आधार पर अर्थव्यवस्था आगे जा रही है, इसी कारण भारतीय लोकशाही अधिक मजबूत हो रही है। उन्होंने कहा कि श्रीमती सीतारामनजी के प्रभावी नेतृत्व में भारत शाश्वत आर्थिक प्रगति करेगा। उनके यही उल्लेखनीय कार्य के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए इस पुरस्कार से उनका सन्मान करते हुए सूर्यदात्त परिवार को आनंद हो रहा है।

इसके पहले यह सूर्यभूषण राष्ट्रीय पुरस्कार प्रो. आनंद संकेश्वर, शास्त्रज्ञ डॉ. के. सिवन, सांसद सुप्रिया सुळे, सामाजिक कार्यकर्ता वजुभाई वाला, लेफ्टनंट जनरल डॉ. डीबी. शेकटकर, मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मनिंदर सिंग बिट्टा, श्याम जाजू, डॉ. श्रीरंग लिमये, डॉ. शकुंतला काळे, माजी राज्यमंत्री आदिती तटकरे, पोलीस अधिकारी संजय जाधव, चंद्रशेखर सावंत को प्रदान किया जा चुका है।