किसानों को नए साल का बड़ा तोहफा; DAP खाद पर स्पेशल पैकेज का ऐलान, केंद्र सरकार ने फसल बीमा योजना का आवंटन भी बढ़ाया
Union Cabinet Meeting 2025 New Year Gift To Farmers 50Kg DAP Bag 1350 Rupees
Union Cabinet Meeting 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नए साल 2025 की पहली केंद्रीय कैबिनेट बैठक बुधवार को संपन्न हुई। इस केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। खासतौर से किसानों के लिए 2 बड़े ऐलान हुए। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि, DAP खाद के लिए 3,850 करोड़ रुपये तक के एकमुश्त स्पेशल पैकेज को कैबिनेट ने मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही पीएम फसल बीमा योजना का आवंटन बढ़ाकर 69,515 करोड़ कर दिया गया है।
50Kg DAP बैग 1350 रुपए में ही मिलेगा
DAP खाद के लिए सरकार का यह एकमुश्त स्पेशल पैकेज किसानों के लिए स्पेशल सब्सिडी है। जिसमें किसानों को 50 किलो का DAP बैग 1350 रुपए में ही मिलता रहेगा। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल 2025 की पहली कैबिनेट बैठक किसानों को समर्पित की है। इस पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री ने किसानों के विषय में विस्तृत चर्चा की। वहीं जो भी फैसले लिए गए हैं वो किसानों के कल्याण से संबन्धित हैं। इन फैसलों में जो पहला सबसे बड़ा फैसला है वो है DAP खाद पर स्पेशल पैकेज का।
अश्विनी वैष्णव ने कहा, ''किसानों को DAP का 50 किलो का बैग 1350 रुपए में ही मिलेगा। DAP खाद के लिए 3,850 करोड़ रुपये तक के एकमुश्त विशेष पैकेज को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, किसानों को DAP का 50 किलो बैग 1350 रुपए में देने के लिए इंटरनेशनल मार्केट में जो भी अतिरिक्त खर्चा आयेगा। वो सरकार वहन करेगी। DAP उर्वरक के लिए सरकार द्वारा दिया जा रहा यह एकमुश्त विशेष पैकेज बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला है। यह दिखाता है कि सरकार किसानों के प्रति किस तरह प्रतिबद्ध है।
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, DAP का 50 किलो जो बैग 1350 रुपए में भारत में मिल रहा है, यही बैग आसपास पड़ोस के देशों में लगभग 3 हजार रुपये से भी ज्यादा का मिल रहा है। मगर प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि, इंटरनेशनल मार्केट में कैसे भी उतार-चढ़ाव आयें। अपने किसानों को हमें सुरक्षित रखना है। उनके ऊपर बोझ नहीं पड़ने देना है।
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, आज जिस तरह से इंटरनेशनल तनाव है उसका इंटरनेशनल मार्केट में बहुत बड़ा असर पड़ा है। सप्लाई चेन प्रभावित हुई है और उस हिसाब से यहां भी 3 हजार से ज्यादा का बैग मिलता। लेकिन प्रधानमंत्री ने किसानों को 1350 रुपए में ही डीएपी देने का निर्णय लिया है। इसकी ब्लैक मार्केटिंग पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकारों से भी यह कह दिया गया है।
PM फसल बीमा योजना का आवंटन भी बढ़ाया
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, किसानों के कल्याण से संबन्धित दूसरा सबसे बड़ा फैसला 'पीएम फसल बीमा योजना' को लेकर लिया गया है। जिससे किसानों की ज़िंदगी काफी बदलाव आया है। अब 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' का आवंटन बढ़ाकर 69,515 करोड़ कर दिया गया है। इसके साथ ही इसी कड़ी में इनोवेशन और तकनीक के लिए 800 करोड़ रुपये का एक फंड भी बनाया गया है।
जिससे किसानों से संबन्धित मामलों में तकनीक का उपयोग करके, खासतौर से मौसम खराबी के चलते उनकी फसल नुकसान पर जल्दी असेसमेंट हो और जल्दी उन्हें क्लैम मिल सके और तकनीति जांच और सत्यता से विवादों में कमी आए। इस पर काम होगा।
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, पिछले 10 सालों में बीमा कवरेज बहुत ज्यादा बढ़ा है। इसे और बढ़ाने के लिए (Fund For Innovation And Technology) FIAT के माध्यम से इसमें डिज़टिलीकरण कर और इसे आसान बनाने का काम किया जा रहा है। फसल बीमा योजना को एक नए लेवल पर ले जाएंगे।