केंद्रीय बजट एक मास्टरस्ट्रोक, विकासोन्मुखी कृति: चंडीगढ़ भाजपा
- By Vinod --
- Tuesday, 23 Jul, 2024
Union Budget a masterstroke, development-oriented masterpiece
Union Budget a masterstroke, development-oriented masterpiece- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I चंडीगढ़ भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट का तहे दिल से स्वागत किया और इसे समाज के सभी वर्गों के लिए एक विकासोन्मुखी कृति बताया। इस संबंध में सेक्टर 33 स्थित पार्टी कार्यालय कमलम में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें भाजपा के प्रमुख नेताओं और चार्टर्ड अकाउंटेंट ने भाग लिया।
चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह एक दूरदर्शी बजट है, जिसमें बुनियादी ढांचे के विकास, युवाओं के लिए कौशल संवर्धन और रोजगार सृजन को प्राथमिकता दी गई है। यह व्यय आधारित बजट है, जो भारत को समृद्ध भविष्य की ओर ले जाएगा। मल्होत्रा ने बुनियादी ढांचे के विकास पर बजट के फोकस पर प्रकाश डालते हुए कहा, यह भारत में विकास और वृद्धि का मुख्य चालक होगा। कौशल संवर्धन पर बजट का जोर यह सुनिश्चित करेगा कि हमारे युवा आधुनिक अर्थव्यवस्था में कामयाब होने के लिए आवश्यक कौशल से लैस हों।
स्थानीय भाजपा नेताओं ने वेतनभोगी वर्ग के लिए बजट के लाभों की भी सराहना की, जिसमें नई कर व्यवस्था में मानक कटौती और संशोधित कर स्लैब में 50 फीसदी की वृद्धि शामिल है। एक नेता ने कहा, इससे आम जनता के लिए कर भुगतान में उल्लेखनीय कमी आएगी और डिस्पोजेबल आय में वृद्धि होगी। मुकदमेबाजी को कम करने के लिए सरकार की पहल की भी प्रशंसा की गई, नेताओं ने कहा कि इससे आम करदाताओं को काफी राहत मिलेगी।
इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय टंडन, सीए विशाल पुरी, सीए तरसेम गर्ग, सीए सुमन अग्रवाल, सीए रविंदर गर्ग, सीए एचएस खुराना, सीए आलोक कृष्ण, सीए यूके मेहता, सीए राजीव अरोड़ा, सीए सौरभ गुप्ता, सीए एलआर कालरा, अवि भसीन और धरिंदर तायल शामिल हुए। कुल मिलाकर, चंडीगढ़ भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ ने बजट को एक मास्टरस्ट्रोक बताया, जो भारत में विकास, प्रगति और समृद्धि को बढ़ावा देगा।
अर्थव्यवस्था के स्र्वांगीण विकास की शुरुआत करेगा बजट:पीएचडीसीसीआई
केंद्र सरकार द्वारा पेश किया साल 2024-25 का बजट देश में अर्थव्यवस्था के स्र्वांगीण विकास की शुरूआत करेगा। उक्त विचार पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री पंजाब चैप्टर के चेयर आरएस सचदेवा ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए व्यक्त किए। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अत्यधिक व्यावहारिक, परिवर्तनकारी और प्रगतिशील बजट के लिए बधाई देते हुए कहा कि बजट में कौशल और एमएसएमई पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने प्राकृतिक खेती पर ध्यान केंद्रित करने और एमएसएमई और विनिर्माण पर विशेष जोर देने के सरकार के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ये पहल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के विकास को बढ़ाएगी। उन्होंने माना कि पारंपरिक सूक्ष्म और लघु उद्योगों के लिए बजट का समर्थन विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि सभी वर्गों के निवेशकों के लिए एंजल टैक्स को समाप्त करने से एंजल निवेशकों की वृद्धि को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जिससे स्टार्टअप के लिए आवश्यक निवेश उपलब्ध होगा।
-पीएचडीसीसीआई के पंजाब राज्य चैप्टर के सह-अध्यक्ष करण गिल्होत्रा ने बजट 2में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने और महिला विकास की योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक के आवंटन के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का स्वागत किया। उन्होंने राष्ट्रीय कॉरिडोर विकास कार्यक्रम के तहत बारह औद्योगिक पार्कों की आगामी घोषणा का भी उल्लेख किया, जो देश के समग्र विकास में योगदान देगा।
-पीएचडीसीसीआई पंजाब चेप्टर के को-चेयर संजीव सिंह सेठी ने कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और विदेशी निवेश नियमों के सरलीकरण से भारत में अधिक बहुराष्ट्रीय कंपनियां निवेश करेंगी और इसके समग्र सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि ऊर्जा संक्रमण मार्गों पर आगामी नीति दस्तावेज भारत को अपने स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा।
-पीएचडीसीसीआई चंडीगढ़ चेप्टर के चेयर मधु सूदन विज ने आज केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए उल्लेख किया कि एमएसएमई के लिए मुद्रा ऋ ण की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने से उन लोगों के लिए एमएसएमई को बड़ी मदद मिलेगी जिन्होंने पहले ऋ ण लिया है और सफलतापूर्वक चुकाया है। उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा एमएसएमई ऋ ण के लिए एक नए मूल्यांकन मॉडल का प्रस्ताव करने के सरकार के फैसले की भी सराहना की, जो केवल परिसंपत्तियों और टर्नओवर मानदंडों पर निर्भर नहीं होगा, बल्कि अर्थव्यवस्था में एमएसएमई के डिजिटल पदचिह्नों पर आधारित होगा।
-पीएचडीसीसीआई के चंडीगढ़ चैप्टर के सह अध्यक्ष सुव्रत खन्ना ने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए एमएसएमई और पारंपरिक कारीगरों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपना उत्पाद बनाने में सक्षम बनाने के लिए नए ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र खोलने के फैसले का उल्लेख किया, जिससे एमएसएमई को वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने में मदद मिलेगी।
बजट प्रतिक्रिया: कांग्रेस नेता हरमेल केसरी
आज सरकार द्वारा पेश किया गया बजट एक निराशाजनक बजट है। यह बजट सरकार की निराशा और अव्यवस्था का उदाहरण है। अगर आप इस बजट को सिंहासन बचाने वाला बजट या दूसरे शब्दों में अपनी कुर्सी बचाने वाला बजट कहेंगे तो गलत नहीं होगा क्योंकि इस बजट में केवल दो प्रदेशों को तवज्जो दी गई है। आप कह सकते हैं कि केवल दो राजनीतिक दलों को तवज्जो दी गई है वह भी केवल अपनी सरकार और कुर्सी बचाने के लिए। अगर हम इस बजट पर बात करते हैं तो इस बजट में मध्यम वर्गी परिवारों, किसानों, नौजवानों और बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ भी नहीं है । आज देश में लगातार रेल दुर्घटनाएं हो रही है लेकिन इस बजट में रेलवे सुरक्षा को लेकर कोई बात नहीं की गई और ना ही नहीं रेलवे भर्ती के ऊपर कोई बात की गई है। आज देश के अधिकतर प्रदेश बाढ़ से गिरे हुए हैं लेकिन किसी भी प्रदेश के लिए बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कोई मुआवजा नहीं दिया गया है।
इस बजट में किसानों को दी जाने वाली एमएसपी पर कोई चर्चा नहीं की गई और ना ही खाद पर सब्सिडी की कोई बात की गई है। अगर हम इस बजट को केवल उद्योगपतियों का बजट कहेंगे तो वह गलत नहीं होगा क्योंकि इस बजट में केवल उद्योगपतियों को ही खुश करने की बात की गई है यह बजट एक गृहणी, साधारण आदमी और मध्यवर्गीय परिवारों के लिए निराशा लेकर आया
एक करोड़ 40 लाख जीएसटी खातों के साथ भारत की इकोनॉमी विश्व में तीसरे स्थान पर आने की संभावना: रचित गोयल
23 जुलाई को भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए जाने वाले बजट को लेकर शहर के मशहूर चार्टर्ड अकाउंटेंट व चेयरमैन टैक्स कमेटी चंडीगढ़ के सीए रचित गोयल ने कहा कि भारत 75 लाख जीएसटी खातों से बढक़र एक करोड़ 40 लाख जीएसटी के खातों की संख्या पार कर चुका है। यह एक शुभ संकेत है इसमें से अधिकतर खाते एमएसएमई में है ,लगभग 1 करोड़ 20 लाख खाते एमएसएमई से संबंधित है और इस वक्त देश की आर्थिक स्थिति की रीढ़ की हड्डी एमएसएमई ही है और आने वाले समय में भारत विश्व में तीसरी इकोनामी बनने की ओर अग्रसर है । बात करें इनकम टैक्स की तो टैक्स के मिनिमम स्लैब में इजाफा होने की उम्मीदें इस बार देखी जा रही हैं और कुल मिलाकर भारत की इकोनॉमी इस वक्त विश्व के परिदृश्य पर काफी उज्जवल नजर आ रही है। स्टार्टअप व एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने वाली सरकारी योजनाओं पर युवाओं की नजर रहेगी ताकि वो टेक्निकल एजुकेशन के बाद एंटरप्रेन्योरशिप अपनाएं व अन्य युवाओं को रोजगार प्रदान करें।
एवं अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ (रजिस्टर्ड): कैलाश चंद जैन
केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा आज लोकसभा में पेश किया गया बजट सर्वस्पर्शी, समावेशी तथा विकासोन्मुखी बजट है। 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं तथा आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाला बजट है । विकसित भारत की इमारत को मजबूती देने वाला, भारत को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था की तरफ ले जाने वाला, देश के सर्वांगीण विकास वाला बजट है। इस बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है आयकर ढांचे में राहत तथा मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढक़र 20 लाख करना छोटे कारोबारीयों तथा कर्मचारियों के लिए राहत लेकर आया है। यह बजट जहां मिडिल क्लास को ताकत देगा वहीं शिक्षा, स्वस्थ, महिला सुरक्षा, किसान हित ,गरीब दबे कुचले लोगों के उत्थान में सहायक होगा। नौजवानों को अनेक अवसर देने वाला बजट है । ऐसे लोक लुभावने बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बहुत-बहुत धन्यवाद तथा साधुवाद।
क्रेडाई न्यू चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट तर्निन्दर सिंह और हाउसिंग प्रोजेक्ट मनोहर इंफ्रास्ट्रक्चर के एमडी तनिंदर सिंह
इस बजट से आम लोग निराश हुए क्योंकि आम लोगों का कहना था की बजट लोक लुभावन बजट नहीं है लेकिन यह भविष्य से जोडऩे वाला बजट है। सरकार ने इसमें कई ऐसी घोषणाएं की है जिससे देश में आने वाले सालों में बहुत तरक्की देखने को मिलेगी सरकार ने अमृतसर से कोलकाता तक एक कॉरिडोर बनाने की घोषणा की है जिसमें नए शहर बसाए जाएंगे। इससे लोगों को कम दामों पर घर मिलेंगे। इससे रियल एस्टेट सेक्टर को भी बढ़ावा मिलेगा, जब रियल एस्टेट सेक्टर को बढ़ावा मिलता है तो उससे जुड़ी दूसरी इंडस्ट्रीज को भी बढ़ावा मिलता है। इसके अलावा सरकार ने कई ऐसी घोषणा की है जिससे रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी। 100 शहरों में इंडस्ट्रियल हब बनाए जाएंगे। इंडस्ट्रीज को लोन भी दिया जाएगा। युवाओं के लिए भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है। जिससे उन्हें बेहतर शिक्षा मिल सकेगी और नौकरियों के लिए भी कई प्रावधान किए गए हैं। हालांकी के सरकार ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन जो घोषणाएं की हैं वह सभी बेहतर घोषणाएं हैं। जिस देश में तरक्की देखने को मिलेगी।
केंद्र सरकार ने बजट पूरी तरह युवाओं पर रखा है फोकस: डॉ. अजय शर्मा
जीजीडीएसडी कॉलेज, सेक्टर-32 के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने लोकसभा में पेश हुए केंद्रीय बजट का स्वागत करते हुए कहा कि बजट पूरी तरह से रोजगार पर फोकस है। कौशल विकास और रोजगार सृजन की घोषणाएं ऐतिहासिक हैं। सरकार ने रोजगार को लेकर कई बड़े फैसले किए हैं, जिसका फायदा सीधे तौर पर युवाओं को मिलेगा। कें द्र सरकार ने बजट पूरी तरह युवाओं पर फोकस रखा है। खासतंौर पर पहली बार नौकरी से जुडऩे वाले युवाओं के पीएफ खाते में सरकार की ओर से लगभग 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह एक बड़ा निर्णय है। सरकार के इस फैसले से युवाओं को रोजगार में काफी प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश के शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके लिए उन्हें हर महीने 5000 रुपये का मासिक भत्ता दिया जाएगा। यह योजना युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने में मदद करेगी। बजट में हर सेक्टर को लेकर बात की गई है। चाहे रोजगार हो, चाहे एनर्जी सेक्टर हो, सरकार का यह बजट इंडस्ट्री के लिए भी काफी फायदेमंद रहने वाला है। वहीं, स्टैंडर्ड डिडक्शन बढऩा नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छी खबर है। सरकार द्वारा नई टैक्स रिजीम के तहत टैक्स छूट और स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी किए जाने का सीधा फायदा कम आय टैक्स स्लैब में आने वाले लोगों को होगा।
बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है: प्रभाष कुमार
शहर में कई सालों से सीए की प्रैक्टिस कर रहे प्रभाष कुमार ने कहा कि बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है। अपने इस बजट में सरकार ने रोजगार को लेकर काफी बातें की हैं। इसके साथ ही एग्रीकल्चर पर भी सरकार ने फोकस किया है। बजट में सरकार ने हर सेक्टर को बैलेंस करने की कोशिश की है। खासकर इंटर्नशिप योजना को लेकर सरकार ने स्टाइपेंड देने की बात कही है। उससे कंपनियों पर आर्थिक भार घटेगा और यूथ में स्किल बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट लॉन्ग टर्म विजन है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंदर भी तकरीबन 10 लाख करोड़ रुपए निवेश करने की बात कही है। जब यह पैसा बाजार में आएगा तो बाजार को काफी बूस्ट मिलेगा। उन्होंने कहा है कि इस बजट से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था का लाभ देश के सर्वांगीण विकास में और समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाने में सफलता मिलेगी।