Union Budget 2022 Nirmala Sitharaman on Income Tax Slab

.. तो PM Modi ने पहले ही समझा दी थी ऐसी बात, जरा सुनिए इनकम टैक्स स्लैब पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या बयान दिया?

Union Budget 2022 Nirmala Sitharaman on Income Tax Slab

Union Budget 2022 : आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष- 2022 का बजट (Budget) पेश कर दिया है| इस बजट से तरह-तरह की उम्मीदें तरह-तरह के लोग लगाए हुए थे लेकिन जब बजट पेश हुआ तो इन्हीं लोगों में बहुतों की उम्मीदों को धक्का लग गया|

दरअसल, बजट में जहां क्या सस्ता, क्या महंगा होने का बड़ा मुद्दा था तो वहीं विभिन्न क्षेत्रों में कितनी राहत मिल सकती है इसपर भी लोगों निगाहें गड़ाए हुए थे| खासकर, टैक्स भरने वाले सोच रहे थे कि इनकम टैक्स स्लैब (Income Tax Slab) में राहत दी जाएगी| लेकिन ऐसा नहीं हुआ| बतादें कि, इनकम टैक्स स्लैब में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है और न ही इसे लेकर किसी भी प्रकार की लाभ देने वाली घोषणा की गई है|

लोग बोले राहत नहीं मिली, वित्त मंत्री बोलीं- हमने राहत बनाये रखने के लिए टैक्स को नहीं छेड़ा

उधर, जहां टैक्स भरने वाले इनकम टैक्स स्लैब में कोई लाभ की घोषणा न होने पर मायूस हैं तो इधर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे राहत बता रही हैं| निर्मला सीतारमण का कहना है कि पीएम मोदी ने साफ-साफ कह दिया था कि टैक्स में कोई छेड़छाड़ न की जाए| दरअसल, निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने टैक्स नहीं बढ़ाया है| एक भी पैसा अतिरिक्त टैक्स के द्वारा कमाने की कोशिश नहीं की है|

निर्मला सीतारमण ने बताया कि जहां पिछली बार प्रधानमंत्री का आदेश था कि घाटा कितना भी हो, कोरोना महामारी में जनता पर टैक्स का बोझ नहीं डालना है| वहीं, इस बार भी पीएम मोदी ने वही निर्देश दिए थे| बतादें कि, इस बजट में युवाओं के रोजगार, महिलाओं के शशक्तिकरण, किसानों की समृद्धि, देश में आधुनिकीकरण-डिजटलीकरण, निवेश, हेल्थ, रक्षा, बैंकिंग, शिक्षा उद्योग, और कुछ अन्य क्षेत्रों में और विकास लाने में जोर देने की कोशिश दिखी है|

विपक्ष कर रहा बजट की बुराई...

इधर, विपक्ष मोदी सरकार के इस बजट की जमकर बुराई कर रहा है| विपक्ष बजट को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है| विपक्ष का कहना है कि बजट में मोदी सरकार ने कमजोर वर्ग के लोगों को कुछ नहीं दिया| यह बजट जनता को राहत पहुंचाने वाला नहीं है| बतादें कि, 2014 में देश की सत्ता में आने के बाद से मोदी सरकार का यह 10वां बजट है|