UNIMECH AEROSPACE IPO: एंकर निवेशकों से ₹149.50 करोड़ जुटाए
- By Arun --
- Saturday, 21 Dec, 2024
Unimech Aerospace IPO Sees ₹149.50 Crore in Anchor Investment
UNIMECH AEROSPACE AND MANUFACTURING LIMITED IPO HIKES UP: यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड ने अपने आईपीओ से एंकर निवेशकों से ₹149.50 करोड़ जुटाए हैं। 20 दिसंबर को एंकर निवेशकों के लिए खुले इस आईपीओ में 18 प्रमुख संस्थाओं ने ₹785 प्रति शेयर की दर से कुल 19,05,094 शेयर खरीदे।
आईपीओ का मूल्य और रिटेल निवेशकों के लिए अवधि
कंपनी ने अपने आईपीओ का मूल्य ₹745 से ₹785 प्रति शेयर तय किया है और रिटेल निवेशकों के लिए यह 23 से 26 दिसंबर तक खुला रहेगा। एक लॉट में 19 शेयर होंगे, जिसके लिए निवेशकों को ₹14,915 का न्यूनतम निवेश करना होगा।
एंकर निवेशकों में बड़ी संस्थाओं का निवेश
इस आईपीओ में गोल्डमैन सैक्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ट्रांसपोर्टेशन, टाटा इंडिया इनोवेशन फंड, मोतीलाल ओसवाल, और अशोका इंडिया इनवेस्टमेंट फंड जैसी विदेशी और घरेलू संस्थाओं का निवेश शामिल है।
₹500 करोड़ जुटाने का लक्ष्य
यूनिमेक एयरोस्पेस का आईपीओ ₹500 करोड़ का है, जिसमें कंपनी 32 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी और 32 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे। आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर प्रस्तावित है।
ग्रे मार्केट में आईपीओ की स्थिति
ग्रे मार्केट में यूनिमेक एयरोस्पेस का आईपीओ ₹425 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है, जो अब तक का सबसे अधिक जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) है। इस आईपीओ का 50% हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स, 35% रिटेल निवेशकों और 15% नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित है।