Unemployed climbed on the tank in the government of Bhagwant Mann, see what is their demand

भगवंत मान की सरकार में टंकी पर चढ़े बेरोजगार, देखें क्या है इनकी मांग

Unemployed climbed on the tank in the government of Bhagwant Mann, see what is their demand

Unemployed climbed on the tank in the government of Bhagwant Mann, see what is their demand

चंडीगढ़। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में बेरोजगार युवकों का प्रदर्शन शुरू हो गया है। सीएम भगवंत मान की सरकार में पहली बार बेरोजगार टंकी पर चढ़े हैं। यह युवक करीब 6 साल पहले पुलिस भर्ती वाले हैं। उनका कहना है कि चुनाव से पहले भगवंत मान घर-घर आते थे, अब हमें मिलते नहीं। आज भी सीएम भगवंत मान उन्हें मिलने के बजाय हाथ हिलाकर चले गए। इससे भडक़े युवकों ने संगरूर-लुधियाना नेशनल हाइवे जाम कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सीएम मान के पास हमारे साथ बात करने के लिए 5 मिनट भी नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें नौकरी नहीं मिलती, वह घर नहीं जाएंगे। अब वह पढ़-लिखकर दिहाड़ी करने को मजबूर हो रहे हैं।

6 साल से लटका पड़ा मामला

प्रदर्शन कर रहे नवदीप सिंह और अमनदीप कौर ने कहा कि 2016 में 7416 पदों पर भर्ती हुई थी। इस मामले पिछले 6 साल से मामला लटका पड़ा है। भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आवेदकों की वैरिफिकेशन तक हो चुकी है। इसके बावजूद उन्हें जॉइनिंग नहीं कराई जा रही। इसके बाद चुनाव के वक्त भगवंत मान ने कहा था कि सरकार बनते ही उनका मसला हल कर देंगे।

संगरूर से चंडीगढ़ बुलाया, सीएम नहीं मिले

उन्होंने कहा कि 22 मार्च को उन्होंने सीएम के गृह जिले संगरूर में धरना दिया था। वहां उन्हें सीएम के ओएसडी मिले। उन्हें 28 मार्च को चंडीगढ़ बुलाया गया। उन्हें भरोसा दिया गया था कि सीएम भगवंत मान से मिलवाएंगे। जब वह कल पहुंचे तो उन्होंने फिर मांग पत्र लेकर कहा कि इस बारे में सोचेंगे। उनकी सीएम भगवंत मान से मुलाकात नहीं कराई गई।

चुनाव में आप ने बनाया था मुद्दा

पंजाब में टंकी पर होने वाले प्रदर्शन को आम आदमी पार्टी ने बड़ा मुद्दा बनाया था। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली से मोहाली पहुंचे थे। जहां उन्होंने टंकी पर चढ़े बेरोजगार अध्यापकों से बात की थी। उन्होंने तत्कालीन चन्नी सरकार की इस पर खूब आलोचना की थी। केजरीवाल ने कहा था कि उनकी सरकार आई तो कोई टंकी-टावर पर नहीं चढ़ेगा।