अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिया गया! हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती, पाकिस्तान में हड़कंप, इंटरनेट-सोशल साइट्स पर पाबंदी
Underworld Don Dawood Ibrahim Poisoned In Pakistan News Update
Underworld Don Dawood Ibrahim: भारत के मोस्ट वांटेड दुश्मन अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, दाऊद इब्राहिम को जहर दे दिया गया है। जिसके बाद दाऊद इब्राहिम को नाजुक हालत में कराची के एक अस्पताल में भर्ती (Dawood Ibrahim Hospitalised in Karachi) कराया गया है। जहां कड़ी सुरक्षा के बीच उसका इलाज चल रहा है।
हालांकि, कराची के जिस अस्पताल में दाऊद को भर्ती किया गया है। उसे लेकर कोई भी जानकारी नहीं है। इसके साथ ही दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने का दावा भी अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पाकिस्तान की तरफ से आधिकारिक तौर पर अब तक दाऊद इब्राहिम को लेकर इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है। इसलिए दाऊद इब्राहिम को क्या वाकई जहर दिया गया है और दिया गया है तो आखिरकार किसने दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की कोशिश की है? फिलहाल दाऊद इब्राहिम को लेकर पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। पाकिस्तान के कई हिस्सों में ब्लाक आउट की खबरें भी हैं।
सोशल मीडिया पर 'दाऊद इब्राहिम' ट्रेंड कर रहा
दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने के दावे के साथ ही सोशल मीडिया पर 'दाऊद इब्राहिम' टॉप ट्रेंड कर रहा है। यानि सोशल मीडिया पर 'दाऊद इब्राहिम' को लेकर चर्चा ज़ोरों पर हैं। बताया जा रहा है कि, सोशल मीडिया पर 'दाऊद इब्राहिम' को लेकर चर्चाओं को देखते हुए पाकिस्तान में इंटरनेट बंद कर दिया गया है साथ ही सोशल साइट्स पर पाबंदी लगा दी गई है। ताकि दाऊद इब्राहिम को लेकर जो खबरें चल रहीं हैं वो पाकिस्तान से बाहर न जायें और इसके अलावा अफवाहों पर भी ब्रेक लग सके।
दाऊद से पीछा छुड़ाने की कोशिश
दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने के दावे के बीच एक्सपर्ट यह मान रहे हैं कि दाऊद से पीछा छुड़ाने की ये कोशिश हो सकती है। क्योंकि दाऊद इब्राहिम अब ISI के लिए बड़ा बोझ बन चुका है। भारत से भागने के बाद दाऊद इब्राहिम को ISI सालों से पाकिस्तान में महफूज रखकर उसका बोझ ढो रही है। लेकिन अब यह माना जा सकता है कि ISI दाऊद इब्राहिम की कड़ी को तोड़ना चाहती है। बता दें कि, ISI और लश्कर आतंकियों के बीच की अहम कड़ी है।
कैसे 'डॉन' बन गया दाऊद इब्राहिम?
दाऊद इब्राहिम कासकर का जन्म दिसंबर 1955 में महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में हुआ था। उसके पिता इब्राहिम कासकर पुलिस कांस्टेबल थे। बाद में दाऊद इब्राहिम का परिवार मुंबई के डोंगरी इलाके में बस गया था। दाऊद इब्राहिम ने बहुत कम उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था। शुरू में दाऊद ने हाजी मस्तान गैंग के साथ जुड़कर काम किया और इसके बाद फिर 70-80 के दशक में दाऊद का नाम मुंबई के अंडरवर्ल्ड में तेजी से उभरने लगा। देखते ही देखते दाऊद का प्रभाव इतना बढ़ गया कि वह अंडरवर्ल्ड की दुनिया का सबसे बड़ा बेताज बादशाह बन गया। उसका डर बड़े पैमाने पर लोगों में फैल चुका था। दाऊद के गैंग को D-कंपनी कहा जाने लगा। दाऊद D-कंपनी का मुखिया माना जाता था।
दाऊद ने मुंबई को सबसे ज्यादा टार्गेट किया
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने मुंबई को सबसे ज्यादा टार्गेट किया। उसने अपने गुर्गों के साथ हत्याएं शुरू कर दी थीं। वह भारत में उगाही, सुपारी लेकर टार्गेट किलिंग, किडनैपिंग, ड्रग्स तस्करी और हथियारों की तस्करी का काम करने लगा। दाऊद ने मुंबई फिल्मी दुनिया में अपना खौफ फैलाया वहाँ से फिल्मी हस्तियों से जबरन उगाही करने लगा। जो पैसे नहीं देता उसे जान से मारने के लिए धमकाता था। दाऊद ने मुंबई फिल्मी दुनिया और रियल स्टेट में जमकर पैसे भी लगाए।
वहीं दाऊद इब्राहिम के तार लश्कर और अल कायदा आतंकी संगठन के साथ जुड़ गए और फिर वह आतंक परस्त भी बन गया। 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट का मास्टर माइंड दाऊद इब्राहिम ही था। धमाको को अंजाम देने के बाद वो भारत छोड़कर दुबई भाग गया था। इसके बाद उसने पाकिस्तान में अपना ठिकाना बना लिया। साल 2003 में उसे ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया गया था। साल 2011 में एफबीआई और फ़ोर्ब्स की एक लिस्ट में उसे दुनिया का तीसरा मोस्ट वांटेड भगोड़ा अपराधी बताया गया था।
दाऊद इब्राहिम का काला कारोबार कई देशों में फैला
बताया जाता है कि, दाऊद इब्राहिम का काला कारोबार पाकिस्तान, दुबई और अरब देशों में फैला हुआ है। कई देशों में दाऊद इब्राहिम की आलीशान महंगी प्रॉपर्टी है। दाऊद इब्राहिम ड्रग्स का कारोबार, भारत में अवैध तरीके से हथियार सप्लाई करने के लिए कुख्यात है।