हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष की अगुवाई में विश्व प्रसिद्व शक्ति पीठ माता मनसा देवी मंदिर परिसर में चलाया गया मेगा सफाई अभियान
Shakti Peeth Mata Mansa Devi Temple Complex
श्री गुप्ता ने स्वयं मंदिर परिसर में साफ सफाई कर प्रत्येक पंचकूलावासी को इस पवित्र अभियान में भागीदार बनने के लिए किया प्रेरित
22 जनवरी को प्रत्येक पंचकूलावासी अपने घर में कम से कम 5 दीए अवश्य जलाए
माता मनसा देवी मंदिर श्रद्वालुओं की आस्था का केंद्र और इसे एक भव्य मंदिर के रूप में किया जा रहा है विकसित-श्री गुप्ता
पंचकूला, 20 जनवरी : Shakti Peeth Mata Mansa Devi Temple Complex: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की अगुवाई में आज विश्व प्रसिद्व शक्ति पीठ माता मनसा देवी मंिदर परिसर में मेगा सफाई अभियान चलाया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मादी के स्वच्छ तीर्थ अभियान में सक्रिय भूमिका निभाते हुए श्री गुप्ता ने स्वयं मंदिर परिसर में साफ सफाई कर प्रत्येक पंचकूलावासी को इस पवित्र अभियान में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर अंबाला मंडल की आयुक्त रेणू एस फूलिया, उपायुक्त एवं माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक सुशील सारवान, मेयर कुलभूषण गोयल, माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्षा बंतो कटारिया, बीजेपी जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, युवा मोर्चा के प्रेदशाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, महामंत्री युवराज कौशिक और प्रमोद वत्स, पाषर्द सुरेश वर्मा, सोनिया सूद, हरेद्र मलिक, नरेंद्र लुबाना, जय कौशिक, सुदेश बिडला, जिला लोक संपर्क और शिकायत निवारण समिति के सदस्य नवीन गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष की अगुवाई में सभी ने माता के चरणों में श्रमदान किया और मंदिर परिसर की साफ सफाई की।
श्री गुप्ता ने मेगा सफाई अभियान का शुभारंभ करने से पूर्व माता मनसा देवी मंदिर में महामायी के दर्शन कर आशीवार्द लिया। उन्होने मंदिर के मुख्य द्वार के साथ साथ दीवारों की भी साफ सफाई की।
श्री गुप्ता ने कहा कि मंदिर परिसर को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाये रखने के लिए जगह जगह पर डस्टबीन की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा शौचालयों को नियमित रूप से साफ किया जाए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 जनवरी तक एक विशेष अभियान चलाकर सभी मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर साफ सफाई की जा रही है। 22 जनवरी को एक ऐतिहासिक दिन बताते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि लगभग 550 वर्षो के लंबे समय के बाद इस दिन अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जो कि हम सब देशवासियों के लिए गौरव की बात है। उन्होने पंचकूलावासियो से आहवाहन किया कि वे इस दिन को एक भव्य रूप में मनाए और अपने घरों में कम से कम 5 दीए अवश्य जलाएं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में धार्मिक स्थलों का जीर्णोधार किया जा रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर श्रद्वालुओं की आस्था का केंद्र है और इसे एक भव्य मंदिर के रूप में विकसित करने के लिए अनेक कार्य किए जा रहें हैं। माता मनसा देवी परिसर में 8 करोड रूपये की लागत से पांच मंजिला वृद्वाश्रम का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। इस भवन में 52 वृद्व व्यक्तियों को आवास और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी। श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड परिसर में संस्कृत कालेज का निर्माण करवाया जा रहा है। इस कालेज का भूमिपूजन स्वयं उन्होने 21 अक्तूबर 2023 को किया था। इस कालेज के बनने से बच्चे संस्कृत भाषा का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे।
श्री गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी मंिदर परिसर को काशी कोरिडोर की तर्ज पर विकासित करने का खाका तैयार कर लिया गया है। मंदिर में आने वाले श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए एक अतिरिक्त प्रवेश गलियारे का निर्माण किया जाएगा। वर्तमान में श्री माता मनसा देवी मंदिर के बाई ओर दिए गए प्रवेश शेड के माध्यम से भक्त माता के दर्शन करते हैं और इसी शेड और घुमावदार सीडी के रास्ते से भक्त मंदिर तक पहुंचते है। कतार में खडे भक्तों को मुख्य मुख्य मंदिर के सामने का भव्य दृश्य दिखाई नहीं देता। सीबीआरआई रूडकीए द्वारा मंदिर के सामने से प्रवेश हेतु इस भव्य गलियारे की विस्तृत रूप रेखा तैयार की गई है। इसके अलावा मंदिर परिसर में 500 करोड रूप्ये की लागत से राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इस संस्थान के बनने से उत्तर भारत के लोगों को विशेष लाभ होगा। उन्होने बताया कि श्रद्वालुओं को गाडियों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 10 करोड रूप्ये की लागत से चार मंजिला कार पार्किंग के भवन का निर्माण किया गया है। इस भवन मे 1000 गाडियों की पार्किंग की व्यवस्था है।
यह पढ़ें: