अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत एम.सी. ने हटाये 40 अवैध होर्डिंग्स
Under the anti-encroachment campaign, M.C. Removed 40 illegal hoardings
नगर निगम ने 1.8 करोड़ के जुर्माने का नोटिस किया जारी
अर्थ प्रकाश/वीरेंद्र सिंह
चंडीगढ़। सड़क सुरक्षा एवं शहर की सुंदरता के मद्देनजर नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाले मार्केटों में शनिवार शाम को अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लगाये गये 40 होर्डिंग्स को धराशायी कर दिया गया। एम.सी.सी. ने इन सभी 40 संबंधित लोगों को विज्ञापन नियंत्रण कानून 1954 का उल्लंघन करने के विरुद्ध 1.8 करोड़ रुपये हर्जाने का नोटिस भी थमाया है।
निगमायुक्त एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनिन्दिता मित्रा ने अपने संबंधित अधिकारियों को ऐसे होर्डिंग्स लगाने के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किये हैं।
आदेश में कहा गया है कि इस प्रकार की कार्रवाई निकट भविष्य में शहर के सभी भागों में की जायेगी और ऐसे वायलेशन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
इससे पूर्व भी शहर के पांच लोगों पर एम.सी. ने जो कार्रवाई की थी, उनमें सेक्टर 22 डी के कानूनी ट्यूशन, मैडल माया एंड डी.के. गोयल, कनेक्ट, प्रोटर बंसल क्लासेस, ईडीवी एक्स ट्रम, (सभी सेक्टर 34), एप्टाइजर फूड प्वाइंट, संजय ढाबा, डेली डोज, बत्रा कॉर्नर, अनामिका बूटिक, शिव फूड, बूथ नंबर 88 स्पाई सिंह, हेयर ड्रेसर, माई इंश्योरेंस प्वाइंट, शाइन एंड ग्लोवांड पी.सी. लैपटॉप रिपेयर (सभी सेक्टर 27)।
व्यापारियों को जागरूक भी किया था
निगमायुक्त ने बताया कि ऐसे मामलों पर विगत अपै्रल 2022 में इस संबंधी विज्ञापनों की अवहेलना पर व्यापारियों को जागरूक करने के लिए एक आयोजन भी किया गया था, ताकि इस प्रकार की अवहेलना भविष्य में न हो। एमसीसी के अतिक्रमण विरोधी दस्ते द्वारा यह घोषणा भी की गई कि सार्वजनिक स्थलों, और मार्केटिंग एरिया में लगाये गये ऐसे विज्ञापन वाले होर्डिंग्स के खिलाफ सघन अभियान भी चलाया जायेगा।