कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन छत गिरी, 25 मजदूरों को रेस्क्यू किया गया
- By Vinod --
- Saturday, 11 Jan, 2025
Under-construction roof collapsed at Kannauj railway station
Under-construction roof collapsed at Kannauj railway station- कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार को रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन छत अचानक गिर गई। इस हादसे में काम कर रहे भारी संख्या में मजदूर दब गए। अभी तक 25 मजदूरों को मलबे से निकाला जा चुका है। राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निर्माणाधीन छत गिरने की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। लगभग पांच घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे में कुछ मजदूर घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक नई इमारत का निर्माण किया जा रहा था। पिलर पर छत का लेंटर डाला जा रहा था, तभी अचानक ये हादसा हो गया। छत गिरने से मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मलबे में अभी भी 15 से 20 मजदूरों के दबे होने की आशंका है।
यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुई घटना पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुई घटना बहुत ही दु:खद है। सूचना मिलते ही मैं मौके पर पहुंचा, जहां पुलिस और प्रशासन की टीम पहले से मौजूद मिली, और राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। घायलों को अस्पताल ले जाया रहा है। राहत एवं बचाव कार्य समाप्त होने के बाद इस प्रकरण की गहनता से जांच करने के आदेश दिए हैं। जांच में दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"