Under-14 sports competition of schools started in Jwali

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैरा में ज्वाली शिक्षा खंड के तहत विभिन्न स्कूलों की अंडर -14 ब्वॉयज तथा गर्ल्स की खेलकूद प्रतियोगिता हुई शुरू

Under-14 sports competition of schools started in Jwali

Under-14 sports competition of schools started in Jwali

ज्वाली:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैरा में ज्वाली शिक्षा खंड के तहत विभिन्न स्कूलों की अंडर -14 ब्वॉयज तथा गर्ल्स की खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को शुरू हुई। कृषि व पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

16 जून तक चलने वाली 4 दिवसीय प्रतियोगिताओं में 29 स्कूलों के 470 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन तथा चेस के मुकाबले आयोजित होंगे। इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों को गुणात्मक शिक्षा के साथ बेहतर खेल अधोसंरचना उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में खेल मैदान नहीं हैं, वहां इंडोर खेलों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। कृषि मंत्री ने कहा कि सुक्खू सरकार प्रदेश में नए स्कूल खोलने के बजाय पहले से चल रहे स्कूलों में अध्यापकों, पुस्तकालय, लैब सुविधा एवं अच्छे भवनों व खेल मैदानों जैसी सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की।

डाइट मनी बढ़ाई

चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जहां स्कूली बच्चों के लिए डाइट मनी को 60 रुपए से बढ़ा कर 120 रुपए किया है, वहीं स्पोर्ट्स होस्टलों में खिलाड़ियों की डाइट मनी को 120 रुपए से बढ़ा कर 240 रुपए प्रतिदिन किया है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों में पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए पूरे महीने के लिए मिड-डे मील की सूची जारी की है जिससे बच्चों को हर रोज पौष्टिक आहार मिलेगा। इस मौके पर बच्चों द्वारा भव्य मार्च पास्ट तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए